ने सठियांव इंटर कालेज में पहुँच कर RO एवं कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए रुकी हुई मतगणना को चालू कराया वहीं सुरक्षा के दृष्टि से थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ,एसआई देवेंद्र कुमार सिंह चौकी इंचार्ज सठियांव श्री कृष्ण प्रजापति लगातार कैम्पस के आसपास के जगहों पर भर्मण करते रहे एवं अखिलेश कुमार मिश्रा ने सभी जीते हुए प्रत्यशियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जीत की खुशी में कोई भी प्रत्याशी जलसा जलूस एवं पटाखे नहीं फोड़ेगा अगर किसी ने ऐसा किया तो उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी । वहीं एक तरफ प्रत्याशी जहाँ 24घंटे बिना कुछ खाये नींद से बेदारत होकर अपनी मतगणना के इंतेज़ार में लगे रहे व्यवस्था काफी खराब होने से प्रत्याशी व कर्मचारियों में भी बीच बीच मे काफी नोकझोंक का नज़ारा भी देखने को मिला
एसआई देवेंद्र कुमार सिंह चौकी इंचार्ज सठियांव श्री कृष्ण प्रजापति लगातार कैम्पस के आसपास के जगहों पर भर्मण करते रहे एवं अखिलेश कुमार मिश्रा ने सभी जीते हुए प्रत्यशियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जीत की खुशी में कोई भी प्रत्याशी जलसा जलूस एवं पटाखे
नहीं फोड़ेगा अगर किसी ने ऐसा किया तो उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी वहीं एक तरफ प्रत्याशी जहाँ 24 घंटे बिना कुछ खाये नींद से बेदारत होकर अपनी मतगणना के इंतेज़ार में लगे रहे व्यवस्था काफी खराब होने से प्रत्याशी व कर्मचारियों में भी बीच बीच मे काफी नोकझोंक का नज़ारा भी देखने को मिला दिलचस्प बात यह है कि रात्रि करीब 10बजे कर्मचारी 12घंटे डिवटी के बाद अपना मानदेय जे लिए जब RO के पास गए तो अनाउंसर से कहा सुनी के साथ हाथाबाई हो गयीं वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच लाठी भांजते हुए भीड़ को खदेड़ा वहीं दूसरी तरफ सुबह सुबह होते होते लगभग 7.30 बजे के करीब चकसिकठि से जिला पंचायत क्षेत्र के दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच कहा सुनी हुई मारपीट होने लगी पुलिस ने लाठी भांजकर उपद्रवियों को खदेड़ा ।
शेरे आजमी सचिन यादव की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें