ब्यूरो रिपोर्ट सचिन यादव
आजमगढ़ मुबारकपुर सठियाव ब्लाक के अंतर्गत सठियांव इंटर कॉलेज में चुनाव की मतगणना का प्रणाम आने के बाद डिह से प्रधान विजई हुए ऋषि राज यादव एसएस कान्वेंट स्कूल प्रबंधक डीह की जनता ने अपने ग्राम सभा में एक नौजवान तेजतर्रार वह होनहार प्रधान चुन कर गांव का विकास के लिए ग्राम वासियों ने एक पढ़े लिखे नौजवान को प्रधान बनाकर डीह का इतिहास रच दिए हैं वहीं पर ऋषि राज के घरों में एक खुशी का माहौल बना हुआ है और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ रही है मीडिया से बातचीत करने के दौरान ऋषि राज यादव ने अपने जनता से अपने ग्राम वासियों से क्या कहा आगे हम आपको सुनाते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें