हिन्दी दैनिक शेरे आजमी:
आजमगढ़ : सरकार कोरोना पर अंकुश लगाने को साप्ताहिक बंदी घोषित कर दी। संक्रमण सिमटता महसूस हुआ तो सरकार साप्ताहिक बंदी में बढ़ोत्तरी करती जा रही। जिला प्रशासन ने जनता की जरूरतें पूरी करने के लिए सुबह आठ से दिन में 11 बजे तक आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें खुलने के आदेश जारी कर दिए हैं। दो-चार दिनों तक लोग डरे सहमें नजर आए, लेकिन उसके बाद साप्ताहिक बंदी के बावजूद शहर में जाम लगने लगा है। जाम भी ऐसा कि कभी एसडीएम तो कभी कोई दूसरा अधिकारी फंस जा रहे हैं, लेकिन गौर नहीं फरमा रहा। शहर से लेकर कस्बाई बाजारों तक में भीषण जाम देख लोगों की जुबां से एक ही बोल फूट रहे कि हे भगवान, क्या कर रही पुलिस और हुक्मरान। दरअसल, भीड़-भाड़ से कोरोना बढ़ने एवं तीसरी लहर की आशंकाओं को बल मिल रहा है।हे भगवान! क्या कर रही पुलिस और हुक्मरान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें