मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि लालू जी से मैं एक अपील करना चाहता हूं कि यह समय सेवा करने का है और सभी लोगों को एक साथ एकजुट होकर काम करने का है. उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से अपील करते हुए कहा कि वे सड़कों पर उतरें और लोगों की सेवा करें. पप्पू यादव ने कहा कि अगर मुझे लोगों की सेवा के लिए अपना घर द्वार बेचना पड़े तो भी बेच दूंगा.
बता दें कि पटना पुलिस ने मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन (Rajesh Ranjan) उर्फ पप्पू यादव को बुद्धा कॉलोनी थाने के मंदिरी स्थित आवास से हिरासत में ले लिया और गांधी मैदान थाना लाया, जहां उनसे पुलिस ने पांच-छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने मधेपुरा के मुरलीगंज थाने में उनके खिलाफ 32 साल पहले दर्ज केस में कोर्ट द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट व पीरबहोर थाने में दर्ज केस के मामले में गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा दो दिन पहले सारण जिले में भी कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का केस पप्पू यादव के खिलाफ दर्ज हुआ है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें