शेरे आज़मी न्यूज़
बद्री प्रसाद शर्मा के जीवन पर डाला गया प्रकाश
सगड़ी तहसील के ग्राम सभा, कंजरा दिलशादपुर गांव (खपरैला) में स्व० बद्री प्रसाद शर्मा की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन उनके पुत्र उमाशंकर शर्मा द्वारा अपने आवास पर किया गया। पुण्यतिथि कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही आयोजक उमाशंकर शर्मा द्वारा गरीबों को कंबल और मिठाइयां वितरित की गई। इस दौरान उमाशंकर शर्मा ने कहा कि पिताजी लाहौर बैंक में हमेशा एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी बन कर सेवा देते रहे। पिताजी ने हमेशा हमको एक सच्चे और ईमानदार व्यक्तित्व की तरह जीना सिखाया उनके जीवन से सीख लेकर आगे बढ़ने की जो प्रेरणा है वह मेरे जीवन पर्यंत काम आ रही है। आज पिताजी की 54 वीं पुण्यतिथि पर हमने गरीबों के बीच कंबल और मिठाइयां वितरित की है। हम सब उन्हें नमन करते हैं।
इस दौरान मौके पर पंडित रमाशंकर शर्मा , पंडित दयाशंकर शर्मा,पंडित उमाशंकर शर्मा, हरिकेश शर्मा ,छविनाथ मास्टर, जिला अध्यक्ष हिमांशु सिंह, पंडित सुधीर(टिंकू), प्रवीण , प्रशांत, अभय मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें