निजामाबाद संवादाता रुदल यादव
निजामाबाद एक कस्वे के एक गरीब घर जन्मे अरबिन्द यादव बचपन से दौड लगाने में शौकीन का जलवा पहले हिन्दूस्तान में 10किमी दौड में गोल्ड मैडल जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया वही अरबिन्द यादव नेपाल में दस देशो के धावको को पछाड़ कर 10किमी दौड में मात्र 29मिनट में जीत हासिल कर अपने देश का नाम रोशन किया मगर आज शेरे आजमी न्यूज चैनल संवाददाता ओपी गुप्ता व रूदल यादव संवाददाता निजामाबाद पहुंच कर अरबिन्द यादव के बारे मे जानना चाहे और उनके गुरू राष्टीय पहलवान अमर जीत यादव व कोच मनोज यादव इस गरीब धावक को बिना कोई शुल्क के साथ इस गरीब धावक का मदद करने मे कोई कसर नहीं छोड़ा वही पर हवा से तेज धावक अरबिन्द यादव अपने गुरू अमर जीत पहलवान और मनोज यादव को अपना सब कुछ मानते हुए कहते है कि यही हम जैसे गरीब बच्चे का मदद करने के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं और वही लोगों ने हमे नेपाल भेजा जो खर्च हुआ वह हमारे गुरू कोच ने ही दिया मगर आज तक कोई नेता समाज सेवी संस्थाएं हमारा कोई मदद नही किया इससे हम अब भीख मांग कर भी ओलंपिक में शामिल हो कर देश के लिए गोल्ड मैडल लाएगे इसके लिए हम भीख मांग कर अपनी तैयारी करेगे और जहा भी जाएंगे हम गोल्ड मैडल ही लाएगे
खर शेरे आजमी न्यूज चैनल संवाददाता ओपी गुप्ता पत्रकार ने भी अरबिन्द यादव का हर समय हर महीने दो हजार रूपया इस गरीब धावक को देने का घोषणा कर सब बडे नेता और समाज सेवा करने वालो को बता दिया कि जब ऐसे गरीब होनहार खिलाड़ी का सहायता नेता और सरकार नही कर सकती हैं तो भीख मांग हम लोग सहायता करेंगे की यह गरीब बालक पूरे देश को जीत कर अपने देश का नाम रोशन करे
ईसी गरीब बालक की न्यूज चैनल पर देख कर राष्टीय गोल्ड मैडल व वर्तमान विधायक नेता रघुनाथ यादव पहलवान ने धावक अरबिन्द यादव को हर महीने खर्च देने और कभी भी किसी तरह का दिक्कत होने पर हमारा दरवाजा सदा अरबिन्द यादव के लिए खुला रहेगा किसी तरीकेका कोई दिक्कत नही होने देगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें