नव वर्ष पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालो का घर हवालात होगा - Shere Azami News

Breaking

Shere Azami News

Uttar Predesh Azamgarh Mau Ballia Gazipur Deoria Sulatanpur Faizabad Ayodhya Amroha Amethi Lucknow Varanasi Firozabad Barabanki Shahganj Jaunpur Allhabad Kushinagar

Breaking News

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

नव वर्ष पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालो का घर हवालात होगा

नव वर्ष पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालो का घर हवालात होगा 
निजामाबाद संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता 
आजमगढ निजामाबाद थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय ने जिस तरह से शराब के शौकीन जो उत्पात मचाने के जाने जाते थे उनका अता पता गायब हो चुका है फिर भी थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का खौफ इतना है कि शराब पीकर रोड पर घूमने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहे ऐसे में कुछ शराबियो को यह कहते सूना जा रहा है कि अबकी नये वर्ष में पुलिस बालो की बहुत कडाई हैं सब मजा खराब हो जाएगा नये वर्ष मनाने का मजा भी अधूरा रह जाएगा ऐसे में कुछ लोग का कहना है कि
हम लोग तो सिर्फ शराब पीकर घूमते और शान्ति से इधर उधर काम करते है उस पर भी थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का आपत्ति लगता है ऐसे मे महिला और नशा निषेध पुरुषों का कहना है कि ऐसे इन लोगों के लिए कडाई होना चाहिए और इस तरह कि कडाई करने वाले थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय को कुछ लोगों ने कहा है कि ऐसा काम शराबियो के लिए बहुत ही अच्छा काम पुलिस कर रही इससे घर की महिलाए छात्रों बच्चियो को आने जाने में आ रही रुकावट का काफी राहत मिलेगा ऐसे सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीकर सडको पर लडखडाने वालो को खोज खबर लेना पुलिस ने शुरू कर दिया है थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का मानना है कि शराब के नशे में सड़क पर हुडदग मचाने बालो के वजह से बाजार में निकलने वाली महिलाए खाश कर लड़कियों के मन में असुरक्षा के भाव उत्पन्न होता है जिसकी वजह से महिलाए ऐसे अवसरों पर घर से निकलने पर परहेज करती है महने महिलाओं के मन से भय दूर करने के लिए ऐसा कदम उठा रहे हैं जो समाज हित में है वह भी सिर्फ हम और हमारे पुलिस बल ऐसे लोगों को सबक सिखा ने का निर्णय लिया है जो शराब के नशे में रोड पर उत्पात मचाएगे और उन्हें अब जेल की हवा खाना पडेगा इस कार्य से निजामाबाद के वरिष्ठ पत्रकार ओपी गुप्ता शेरे आजमी न्यूज चैनल के माध्यम से ऐसे काम करने बाले थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय को अपने और पत्रकार साथियों के तरफ सरहना करते है और यह भी कह रहे हैं कि ऐसा सिलसिला कभी ना रूके तो बहुत अच्छा होगा 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गनेश गोंड का गरीबी और दो बच्चों का अपाहिज पन खुशियां छीन लिया

गनेश गोंड का गरीबी और दो बच्चों का अपाहिज पन खुशियां छीन लिया।  संवाददाता ओमप्रकाश गुप्ता   आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के डिहवावारी का...

Post Top Ad

Responsive Ads Here