आजमगढ़ संवादाता
आजमगढ़ अहरौला ब्लाक से पूर्व ब्लाक प्रमुख शकील अहमद ने आज भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 5 साल के जो कार्य कर रहे हैं वह विनाशकारी साबित हुए हैं बीजेपी के इस कार्यकाल से जनता त्रस्त हो चुकी है बीजेपी का यह कार्यकाल कानून विरोधी किसान विरोधी रोजगार विरोधी साबित हो रही है और आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में जनता आशा भरी निगाहों से बहन कुमारी मायावती जी की तरफ देख रही है और बहुजन समाज पार्टी के साथ सभी लोग जुड़ रहे हैं और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बसपा प्रमुख सुश्री कुमारी मायावती जी होंगी जनता को याद है कि 2007 में जो बहन जी मुख्यमंत्री थी तो कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी बेरोजगारों को रोजगार देने का काम हुआ था किसानों के कर्ज माफी से लेकर उत्तर प्रदेश को एक नई दिशा देने का काम अगर किसी ने किया था तो वह बहन जी ने किया था और अब वही जनता 2007 वाला उत्तर प्रदेश एक बार फिर बनते हुए देखना चाहती है आज हमारे उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और उनके ऊपर अत्याचार और उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे यह उत्तर प्रदेश की जनता कभी नहीं भूले और यही उत्तर प्रदेश की जनता आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करा कर बहन जी को एक बार फिर मुख्यमंत्री का ताज पहनाएगी आपको बता दें कि पूर्व ब्लाक प्रमुख शकील अहमद फूलपुर से बसपा प्रभारी भी हैं और उन्होंने कहा कि पार्टी का जो विश्वास हमारे ऊपर है उसके लिए मैं बसपा सुप्रीमो बहन जी को धन्यवाद देता हूं और आने वाले समय में फूलपुर से मौका मिला तो फूलपुर विधानसभा के लिए ऐतिहासिक विकास कार्य किए जाएंगे जो कार्य पिछले कई वर्षों में नहीं हो पाया वह कार्य किया जाएगा ताकि फूलपुर विधानसभा कि जो जनता है उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें