आजमगढ़ संवादाता
आजमगढ़, समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के नवनियुक्त प्रदेश सचिव मोहम्मद मोइन खान का स्वागत समारोह जोरदार तरीके से किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने मोइन खान को माला पहना कर के आशा व्यक्ति की इनके मनोनयन से समाजवादी पार्टी के यूथ विंग को जोरदार ताकत मिलेगी ।इसी क्रम में मोइन खान ने अपने संबोधन में कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ आदरणीय अखिलेश यादव ने मुझ पर विश्वास कर जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर मैं पूर्णरूपेण खरा उतरने का प्रयास करूंगा और नौजवानों के बीच जाकर उन्हें समाजवादी पार्टी की नीतियों रीतियों से जोड़ने का प्रयास करूंगा और 2022 में अपने महबूब नेता अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रयास करूंगा। इसी क्रम में अजय यादव ने कहा कि भाई मोइन खान के मनोनयन से समाजवादी पार्टी और विशेषकर शहर के नौजवानों में एक लहर है और उन्हें समाजवादी पार्टी की विचारधारा से जोड़ने में आसानी होगी ।स्वागत समारोह में मुख्य रूप से विवेक सिंह जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, जोरार खान, निशांत राय टीपू, परवेज अहमद, अ वेद प्रकाश यादव ,आनंद सिंह,अशोक यादव, इत्यादि लोग उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें