भाजयुमो के उत्कर्ष युवा सम्मेलन में बीजेपी सांसद ने कहा फिर होगी योगी सरकार
आजमगढ़ संवादाता
आजमगढ़ के भारतीय जनता युवा मोर्चा के उत्कर्ष युवा सम्मेलन में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सिंह ने कहा कि युवा हमेशा से बीजेपी के साथ रहा है। जिसके साथ युवा रहा है उसकी सरकार बनती है। इस बार भी बीजेपी की सरकार बनेगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्र रहे।
भाजपा सांसद नीरज शेखर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को युवाओं ने हमेशा पसंद किया है। केंद्र और राज्य सरकारों ने भी अपना भरसक प्रयास किया है। जिस प्रकार से कोरोना आई चलते तमाम उद्योग बंद हुए इससे बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ जानी चाहिए थी। लेकिन भाजपा सरकारों ने काफी हद तक बेरोजगारी पर लगाम लगाने की कोशिश की। युवाओं की पसंद भाजपा रही है। इसी लिए वर्ष 2014, 2017 व 2019 में बीजेपी की केंद्र व राज्य की सरकारें बनी थी। इस बार 2022 में भी बीजेपी को 300 से ज्यादा सीट मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आजमगढ़ हमेशा से बीजेपी के अनुकूल नहीं रहा है। लेकिन यहां भी बदलाव आया है व पिछले एक डेढ़ साल से आजमगढ़ आ जा रहे हैं। अब यहां पर स्थिति यह है कि 10 में से कम से कम 3 से 4 सीट बीजेपी निकाल सकती है। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में संकल्प लिया कि इस बार एक बार फिर से योगी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनाएंगे और इसके लिए अपना जी जान लगा देंगे। बीजेपी की सरकार ने युवाओं को पिछले कुछ सालों में काफी रोजगार देने का काम किया है जो पूर्व की सरकारों ने नहीं दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें