Post Top Ad
सोमवार, 10 जनवरी 2022
Home
Unlabelled
भारतीय जनता पार्टी जुमला बाजो की रही है सरकार सपा नेता नरेंद्र पासवान
भारतीय जनता पार्टी जुमला बाजो की रही है सरकार सपा नेता नरेंद्र पासवान
भारतीय जनता पार्टी जुमला बाजो की रही है सरकार सपा नेता नरेंद्र पासवान
आजमगढ़ संवादाता
आजमगढ़ मेहनगर विधानसभा सीट से सपा के टिकट के प्रबल दावेदार युवा नेता कर्मठ प्रत्याशी नरेंद्र पासवान आज भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जुमले बाजो की सरकार रही है इनके कार्यकाल में हर वर्ग के लोग परेशान हुए हैं आज उत्तर प्रदेश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसान की दिनदहाड़े हत्या हो जाती हैं फिर भी यह सरकार चुप्पी सारी रहती है आज हमारे देश का युवा बेरोजगार है लेकिन फिर भी सरकार कोई सुध नहीं ले रही और समाज के हर वर्ग को केवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में परेशान किया जा रहा है वही जहा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे तो उत्तर प्रदेश में अमन चमन का माहौल था उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का अगर कोई काम किया है तो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया है राज्य सरकार कह रही है कि हम 4 साल में 400000 युवाओं को रोजगार दिए हैं तो आज इतनी बेरोजगारी क्यों है नरेंद्र पासवान ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की याद आता है कि सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग पूरी तरह से तबाह हो चुका है भारतीय जनता पार्टी केवल लोगों को धोखे में रखकर धर्म और जात पात की राजनीति कर रही है जो आने वाले 2022 विधानसभा के चुनाव में जनता इनका मुंहतोड़ जवाब देगी और भारतीय जनता पार्टी है जान चुकी है कि 2022 में जिस तरीके से अखिलेश यादव को जनसमर्थन मिल रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही होंगे हम लोग समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में आजमगढ़ में काम कर रहे हैं अगर आज सपा मुखिया अखिलेश यादव का विश्वास हमारे लिए अगर मेहनगर से मिलता है तो अगर जनता अपना आशीर्वाद हमें देती है तो हमें नगर की जनता से यह कहना चाहेंगे कि जो पिछले कई वर्षों में नगर में विकास कार्य रुका हुआ था उन कार्यों को तेजी के साथ किया जाएगा और मेहनगर को एक ऐतिहासिक विधानसभा के रूप में आने वाला कल देखेगा जिस तरीके से मेहनगर विधानसभा के लिए हमारा सपना है कि हर गांव सड़क हरगांव विकास की तरफ बढ़े इस तरीके का विकास में नगर विधानसभा में किया जाएगा
About shere azami
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
Newer Article
भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हर वर्ग के लोगों को मिला बराबर का अधिकार अरुणकांत यादव विधायक
Older Article
जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गए गाइडलाइन को भली-भांति अध्ययन कर लें
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
भारतीय जनता पार्टी जुमला बाजो की रही है सरकार सपा नेता नरेंद्र पासवानआजमगढ़ संवादाताआजमगढ़ मेहनगर विधानसभा सीट से सपा के टिकट के प्रबल दावेदार युवा नेता कर्मठ प्रत्याशी नरेंद्र पासवान आज भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय ज...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें