होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए निजामाबाद उप जिला अधिकारी राजीव रतन सिंह सीओ सिटी सौम्या सिंह की बैठक संपन्न - Shere Azami News

Breaking

Shere Azami News

Uttar Predesh Azamgarh Mau Ballia Gazipur Deoria Sulatanpur Faizabad Ayodhya Amroha Amethi Lucknow Varanasi Firozabad Barabanki Shahganj Jaunpur Allhabad Kushinagar

Breaking News

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 12 मार्च 2022

होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए निजामाबाद उप जिला अधिकारी राजीव रतन सिंह सीओ सिटी सौम्या सिंह की बैठक संपन्न

होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए निजामाबाद उप जिला अधिकारी राजीव रतन सिंह सीओ सिटी सौम्या सिंह की बैठक संपन्न

निजामाबाद संवादाता ओम प्रकाश गुप्ता

होली का त्यौहार मनाए लेकिन भाई चारे के साथ आजमगढ निजामाबाद थाना पर आज दिनांक 12/3को उप जिला अधिकारी राजीव रत्न सिह सीओ सीटी सौम्या सिंह थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय के मौजूदगी में सम्पन हुआ जिसमे होली का त्यौहार जुमा के दिन पडने के कारण और होलिका दहन होली बरात व रग गुलाल दारू शराब डीजे को लेकर निजामाबाद थाना क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के प्रधान व क्षेत्र के सम्मानित लोगों को आमन्त्रित करके थाना पर आए लोगो के बीच में उच्य अधिकारी और थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय के समच्छ यह लोगो को बताया गया कि निजामाबाद बहुत शान्ति प्रिय एरिया है यहा कभी भी एसा कुछ नहीं हुआ जो सुना जाता है पर इसके बावजूद भी हम आप लोगों से अपील करते हैं कि होलिका उसी जगह जलाए जहा उपल बिजली का तार ना हो और रग उसी लोगों में खेले जो खेलने के इच्छुक होऔर थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय ने यह भी कहा कि हम आप लोगो के लिए यहा आए है हमारा यह फ्रज बनता है कि किसी को किसी तरह का दिक्कत ना हो होली और जुमा का नमाज अच्छे से बीते और उसी के एक दिन बाद सुबेरात का त्यौहार मुस्लिम भाइयों का है हम जानते हैं और सुने भी है कि यहा का हर त्यौहार भाई चारे के साथ मनाते है और किसी तरह का कोई लडाई झगडा नहीं हुआ ना होगा और अगर किसी तरह का कोई किसी को सका है कि यहा कोई लडाई झगडा हो सकता है तो पहले से आप बताए और हम आप को साथ लेकर उस गाव मुहल्लो में चल कर समस्या का समाधान कर देगे और थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय ने यह भी कहा कि हम और हमारा सरकारी और खुद का मोबाइल नम्बर आप सभी लोगों को शेयर कर रहा हूँ जो कही किसी तरह का कोई अनहोनी होने या दारू शराब बेचने या किसी का झोपड़ी या किसी का कोई नुकसान करने के उद्देश से कुछ करना चाहता है तो उसका सुचना तत्काल हमारे सरकारी या खुद के नम्बर पर दे ताकि समय रहते उसपे दबाव बनाया जा सके वही सीओ सीटी सौम्या सिंह ने कहा कि यह निजामाबाद की धरती मा शीतला निजामुदिन औलिया शहगोला दिवान और अच्छे बिचार धारा के लोगों की धरती है यहा आप लोग मे इसी तरह कि भाई चारा प्रेम बना रहे और वही उप जिला अधिकारी राजीव रत्न सिह ने कहा कि डीजे पर दारू पीकर नाचने को लेकर कुछ लोग लडाई झगडा करते हैं इस लिए डीजे बाले अपने जिम्मेदारी को समझते हुऐ डीजे बुक करे अगर वही पर किसी तरह का लडाई झगडा होता है तो उसका जिम्मेदार स्वय डीजे संचालक भी होगा उस तरह निजामाबाद थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय और उनके पुलिस बल बहुत तेज तरह से अपना काम करते नजर आते हैं और वही निजामाबाद की जनता भी पुलिस का साथ खूब रोमांचित मन से सहयोग करती हैं यही खूबी है कि निजामाबाद थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय के कार्य काल में निजामाबाद थाना क्षेत्र शान्ति सुरक्षा सन्तोषजनक है जिसका सरहना सीओ सीटी सौम्या सिंह उप जिला अधिकारी राजीव रत्न सिह वर्तमान पुलिस अधीक्षक अनुराग आर कर चुके हैं और पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशान्ति पत्र पा चुके हैं खर थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का खौफ भी है और लोगों में प्यार भी है लोगो का सम्मान भी है वही अपराधियों के लिए और भ्रष्टाचार करने वालो के लिए मुखबिर भी तैयार किये है ऐसे मे लगता है कि थाना प्रभारी यादवेऩद्र के अपने तेज दिमाग का इस्तेमाल खूब करते हैं जो किसी अपराधी के समझ से बाहर है जो अपने बुने जाल में फंसा लेने में माहिर थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का खौफ किसी से कम नहीं खर थाना पर मौजूद उप जिला अधिकारी राजीव रत्न सिह व सीओ सीटी सौम्या सिंह थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय बरिष्ठ उप निरीक्षक शमशाद अली उप निरीक्षक अशोक दत्त रसीद गज चौकी प्रभारी चन्दशेखर यादव सुमित यादव का हर्षित कुमार सत्यम सिह बीरेन्द्र सरोज आशिष सिह आन्नत कुमार अपर अभियन्ता पूर्व चेयरमैन अलाऊदीन प्रेमा यादव निजामाबाद कि सैकडो सम्मानित जनता मौजूद रहे वही सब सम्मानित लोगों ने बचन भी दिया कि हम लोग थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय के विचार से सहमत हैं और उनके बिचारो का स्वागत करते है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती.... अमरजीत यादव

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती.... अमरजीत यादव  नेता जी सुभाष चन्द्र बोस देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रो...

Post Top Ad

Responsive Ads Here