निजामाबाद संवादाता ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ निजामाबाद के न्यूटन क्लासेस में उत्साह पूर्वक बच्चों ने भाग लिया जिसमे कोचिंग के बच्चों और अध्यापक गण सम्मस्त छात्र और छात्राए उपस्थिति थे वही डायरेक्टर विशाल गुप्ता ने सभी अध्यापक और बच्चों बच्चियो सम्बोधन में कहा कि आज हमारे बच्चे जिस तरह से अच्छी शिक्षा हमारे कोचिंग से पा कर अपना और अपने माता पिता और अपने कोचिंग का गरिमा बढा रहे है इससे लगता है कि एक न एक दिन यह संस्था आजमगढ जिले का पहला सस्थाओ में गिना जाएगा जो कि इसका पूरा श्रेय हमारे तेज तर्रार अध्यापक का है और वही पर बच्चो को नये नये भाग लिखने और पढने के लिए कहे और आप बालक बालिकाओ का सफलता के गुण बताए जो कि मुख्य अतिथि सुरेश गोड अध्यापक विपुल शर्मा और कोचिंग में मौजूद बालक बालिकाओ के साथ दीक्षात समारोह मनाया गया जहा बच्चो ने उत्साह पूर्वक मनाया वही पर बच्चो बच्चियो पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया जिसमे अशिका, सोनम, अजली यादव रागनी, मन्जू माया, करीना खुशी, कविता वशिका अन्य बच्चों ने भाग लिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें