आजमगढ़ संवादाता ओम प्रकाश गुप्ता
निजामाबाद थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय को चुनाव सकुशल सम्पन कराने और थाना क्षेत्र में अच्छा काम करके पुलिस अधीक्षक और थाना क्षेत्र के जनता का दिल जीत कर थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय ने एक मिशाल पेस कर गुन्डो और बदमाशों में खौफ थाना क्षेत्र में शांति मनचलो में भय फरियादी के साथ न्याय तथा पुलिस बल का हौसला बढाने साथ में मुखबिरो को मिलाकर चलने के कारण आजमगढ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशान्ति दोबारा देकर सम्मानित कर थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का भी हौसला बढाए वही पर पत्रकार बन्धु को भी थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय के उच्च विचार का और थाना प्रभारी के कार्य का प्रशन्सा करने नहीं चुकते खर जब निजामाबाद थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय अपना कार्य भार संभाले तब से निजामाबाद थाना क्षेत्र में अमन चैन कायम हैं आम जनता के मुख से निकल रहा है कि काश ऐसा थानेदार पहले से निजामाबाद थाने पर मौजूद रहते खर देर सही सब सही निजामाबाद से ओपी गुप्ता शेरे आजमी न्यूज संवाददाता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें