थाना प्रभारी जीयनपुर का दावा नहीं रहने देगे गुन्डो मनचलो को
आजमगढ़ संवादाता ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ जियनपुर के नये थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय ने अभी थाना का चार्ज लिए और उनका तेवर और चैलेज गुन्डो मनचलो माफिया चोर उच्चको में खौफ पैदा कर ऐसे लोगों को अगाह कर दिए कि अगर हमारे थाना क्षेत्र में रहना है तो किसी तरह की गुन्डा गिरी नहीं चलेगी बता दे कि जियनपुर थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय इसके पहले निजामाबाद के थाना प्रभारी रहे और निजामाबाद थाना क्षेत्र में उन्होने इतना खौफ पैदा कर दिए कि पूरा निजामाबाद थाना क्षेत्र शान्त मय रहा और अपराध का ग्राफ घट गया था पर अब जियनपुर थाना क्षेत्र में
वही टेकनिक अपना रहे है खर आज शेरे आजमी न्यूज चैनल टीम थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय से मिल कर जानना चाहे की आखिर आप से भय क्यो खाते है अपराधी तो उस सवाल पर पत्रकार बन्धु को बताए की यह मेरा सेपरेट फार्मूला है जो हम कभी किसी से बताते नहीं खर आज आप पत्रकार भाईयो के माध्यम से उन सबको बता देना चाहता हूँ कि आज तक हम जहा भी रहे किसी भी थाना पर सबसे पहले दलालो का प्रवेश वर्जित कर देते है दुसरा हम आम जनता को अपना सहयोगी मानते हैं जो सच्चे और ईमान दार है तिसरी बात कि हम अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर तैयार करते हैं और वह हमारे और आम जनता के सुख शान्ति से रहे इसके लिए हमारे मुखबिर के नजरो से कोई जल्दी बच नही पाता है और ऐसे में हम अपने थाना क्षेत्र में कुछ पुलिसकर्मी को सादे लिवास निगरानी कराते रहते ताकि कोई समझ ना सके कि वह कोई पुलिस वाला है हमने आज आप पत्रकार बन्धु को अपना थाना चलाने का कुछ छुपे टिप्स को बता दिए उसके बाद शेरे आजमी न्यूज चैनल के संवाददाता ने पूछा कि इस थाना पर आप का प्राथमिकता क्या रहेगा जिससे आम आदमी को महसूस हो कि आप अच्छा कर रहे है ऐसे मे थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय ने कहा कि हम आम जनता के लिए आए है और हमारे यहा अगर कोई आता है तो
सबसे पहले तो वह पीडित है और हमसे वह अपने साथ न्याय का उम्मीद लेकर आता है तो हम उसे सम्मान के साथ बैठा कर उसके बातो को सुनेगे और पहले भी यही करते थे और आज भी हम वही करेगे की पीडित व्यक्ति को न्याय मिले और वह वे झिझक अपनी बाते रखे जिससे उसका दर्द कुछ कम हो सके खर थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का खौफ उनकी पुलिस टीम का मनोबल बहुत बढ गया है जो अब थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय के नजरो से गुन्डे मनचलो माफिया चोर उच्चको के लिए सामत बन कर आए हैं और थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय ने जिस चतुराई से ऐसे लोगों को सबक सिखाने का तरीका निकाले है वह बहुत तारीफ़ योग है खर शेरे आजमी न्यूज चैनल की टीम आज थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय से मिल कर वह भी अपने आप को रोक ना सके और कह दिए कि हमने आप के टेकनिक के बारे सुना था और देखा भी था जो अपने आप में एक मिशाल हैं पत्रकार टीम में शामिल ओपी गुप्ता रूदल यादव शुभम गुप्ता अन्य पत्रकार बन्धु ने थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का धन्यवाद कर कहा कि आप ने हम पत्रकार भाईयो का अपना मूल्यवान समय दिया इसके लिए बहुत बहुत बधाई हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें