मुख्तार को बांदा से लखनऊ लाते वक्त वज्र वाहन हुआ खराब, लोगों को याद आई विकास दुबे की कहानी - Shere Azami News

Breaking

Shere Azami News

Uttar Predesh Azamgarh Mau Ballia Gazipur Deoria Sulatanpur Faizabad Ayodhya Amroha Amethi Lucknow Varanasi Firozabad Barabanki Shahganj Jaunpur Allhabad Kushinagar

Breaking News

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 27 मार्च 2022

मुख्तार को बांदा से लखनऊ लाते वक्त वज्र वाहन हुआ खराब, लोगों को याद आई विकास दुबे की कहानी

मुख्तार को बांदा से लखनऊ लाते वक्त वज्र वाहन हुआ खराब, लोगों को याद आई विकास दुबे की कहानी

आजमगढ़ संवादाता

मुख्तार के बेटे अब्बास ने जताई अनहोनी की आशंका

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से पेशी के लिए बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को सोमवार को लखनऊ लाया जा रहा है. बता दें कि मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस और वज्र वाहन के साथ लखनऊ लाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, मुख्तार को एंबुलेंस में रखा गया है और उसमें फार्मासिस्ट, डॉक्टर और पुलिसकर्मी बैठे हैं.
इस बीच खबर मिली है कि मुख्तार अंसारी की सुरक्षा में चल रहा वज्र वाहन अचानक रास्ते में खराब हो गया. इसके बाद लोकल पुलिस ने मैकेनिक को मौके पर बुलाया. मैकेनिक ने बताया कि गाड़ी में कुछ खराबी थी, बाद में धक्का लगवाकर गाड़ी को रवाना किया गया. वहीं, वज्र वाहन खराब होने की खबर सामने आते ही लोगों को विकास दुबे प्रकरण की याद आने लगी. गौरतलब है कि कुख्यात विकास दुबे को लाते वक्त गाड़ी पलटने के बाद एनकाउंटर हुआ था, जिसमें गैंगस्टर की मौत हो गई थी.
मुख्तार अंसारी को जिस केस में सोमवार को लखनऊ की कोर्ट में पेश होना है, उसे 27 अगस्त 2020 को जियामऊ के लेखपाल सुरजन लाल ने हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई थी. मुख्तार अंसारी और उनके दोनों बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी पर आईपीसी की धारा 120 बी, 420, 467, 468, 471 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम-3 में केस दर्ज हुआ था.
आपको बता दें कि शनिवार को मुख्तार अंसारी के वकील काजी शबिउर्रहमान ने बांदा जेल के अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा था कि बीमारी के चलते मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश ना किया जाए. मुख्तार के वकील ने कहा था कि वह उनकी तरफ से कोर्ट में पेश होकर सारी न्यायिक प्रक्रिया को पूरी करेंगे.
मऊ सदर सीट से विधायक और मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी साहब को अभी देर रात बांदा जेल से लखनऊ जाने जाने की तैयारी हो रही है. साजिश के तहत मेडिकल कैंसिल करवा कर और फिर आधी रात को बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की यह कथित तैयारी बड़ी अनहोनी घटना की आशंका पैदा कर रही है."
'हिसाब-किताब' करने की बात कह बुरे फंसे मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास, हुआ ये एक्शन





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती.... अमरजीत यादव

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती.... अमरजीत यादव  नेता जी सुभाष चन्द्र बोस देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रो...

Post Top Ad

Responsive Ads Here