निजामाबाद संवादाता रूदल यादव के साथ ओम प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट
आजमगढ निजामाबाद थाना प्रभारी दिनेश यादव ने कहा कि हमारे थाना क्षेत्र में गुन्डे बदमाश मनचलो के लिए आफत बने थाना प्रभारी ने अही सात दिन हुआ है निजामाबाद थाना का चार्ज सम्भाले कि थाना प्रभारी ने अपना कडा रूप दिखाने शुरू कर दिए और थाना प्रभारी ने गुन्डो मनचलो माफिया चोर उच्चको को चेतावनी दे डाले और कहे कि हमारे थाना क्षेत्र में रहने के लिए ऐसे लोगों का कोई ठीकाना नही है अगर ऐसे लोग हमारे थाना क्षेत्र में भूले भटके दिखाई देगे तो हमारे पुलिस बल उन्हें जेल भेजने में थोड़ा भी देर नही करेगे खर थाना प्रभारी दिनेश यादव ने जब से निजामाबाद थाना प्रभारी का प्रभार सम्भाल रहे है तब से निजामाबाद में शांति है और अपने कडक तेवर से बदमाशों का मनोबल तोड कर रख दिए जो आज निजामाबाद थाना प्रभारी से मिलने शेरे आजमी न्यूज चैनल टीम ने थाना प्रभारी दिनेश यादव से पूछा कि सर आप अभी निजामाबाद थाना का पदभार ग्रहण किए हैं और वही निजामाबाद की जनता आप से पहले बाले थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का जैसा खौफ और आम जनता से प्यार थाना क्षेत्र में शांति देखना चाहता है इसके जबाब में आप क्या कहना चाहते हैं इस बात पर थाना प्रभारी दिनेश यादव ने कहा कि सबका काम करने का तरीका अलग होता है खर हमारा पूरा दिल दिमाग सहनभूति आम आदमी के साथ है और हम उन आम आदमी के मन के मुताबिक काम पूरा करने का प्रयास करने में किसी तरह की कोताही नहीं बरतेगे उस तरह से निजामाबाद थाना प्रभारी दिनेश यादव का कहना है कि आम जन का सहयोग बहुत जरूरी है इससे गुन्डे माफिया चोर उच्चको पर लगाम लगाने में हमे काफी मदद मिलेगा थाना प्रभारी दिनेश यादव ने पत्रकार बन्धु को अपना मूल्यवान समय देने पर शेरे आजमी न्यूज चैनल टीम द्वारा थाना प्रभारी का आभार जताया और पत्रकार ओपी गुप्ता रूदल यादव शुभम गुप्ता अन्य पत्रकार बन्धु नये थाना प्रभारी के मन को टटोलने में कोई कसर नही छोड़ेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें