आजमगढ़ संवादाता
यूपी बोर्ड परीक्षा इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के कारण प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर के दोनों सेट लीक हो गए हैं। इंटर के छात्रों की दोपहर 2 बजे से पेपर था, लेकिन, परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया है। इसके बाद आनन-फानन में बोर्ड अधिकारियों ने पेपर को रद्द कर दिया। पेपर लीक होने की जानकारी न मिलने के कारण बड़ी संख्या में परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने वाले अथ्यर्थियों का दर्द छलक पड़ा है।
निरस्त होने से निराश हुए अभ्यर्थी
आजमगढ़ जिले में इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रश्न-पत्र लीक होने की जानकारी मिली। दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए इंटर की परीक्षा देने आई छात्रा सलोनी विश्वकर्मा का कहना है कि हम लोगों का पता ही नहीं था की पेपर लीक हो चुका है। हम लोग पूरी तैयारी के साथ आए थे। पर आज जिस तरह से परीक्षा निरस्त हुई उसको लेकर डर भी है कि आने वाला पेपर कैसा है, वहीं दूसरी ओर मौका भी मिल जाएगा। वहीं 35 किलोमीटर दूर से परीक्षा देने आई छात्रा वैष्णवी तिवारी का कहना है कि परीक्षा देने इतनी दूर से आए थे। स्कूल आने पर पता चला कि पेपर निरस्त हो गया है। हम अपनी पूरी तैयारी के साथ आए थे, फिर भी परीक्षा नहीं हुई। वहीं 40 किलोमीटर दूर से आई छात्रा का कहना है कि परीक्षा निरस्त होने से बहुत बुरा लग रहा है। पूरी तैयारी के साथ आए थे।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में परीक्षा निरस्त होने के सवाल पर एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा का कहना है कि बलिया में पेपर लीक होने के बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई है। शासन ने सूचना मिलने के बाद अग्रेजी की परीक्षा कब आयोजित की जाएगी, सूचना मिलने पर इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें