संवाददाता ओपी गुप्ता रूदल यादव
आजमगढ तहबरपुर थाना क्षेत्र में किसी में भय तो किसी को खुशी मिल रहा है आज शेरे आजमी न्यूज चैनल के संवाददाता ओपी गुप्ता रूदल यादव ने थाना पर आए फरियादी से बात चीत में थाना प्रभारी ज्ञानचन्द शुक्ला के काम की चर्चा कर आम जनता से पूछा कि आप के तहबरपुर थाना प्रभारी कैसे हैं तो थाने पर मौजूद फरियादियो ने कहा कि सर क्या कहा जाए जब हम थाना पर आए हैं हमे एक सम्मान साथ पहले बैठने को कहते हैं और हम लोगों के बातो को पुरे मन से सुनते है और बहुत ही अच्छी तरह से बाते कर समझाते की ऐसा लगता है कि हम फरियादियो को बहुत पहले से जान पहचान है खर पत्रकार ओपी गुप्ता रूदल यादव ने थाना प्रभारी ग्यान चन्द शुक्ला से बात चीत कर थाना क्षेत्र के बारे में चर्चा किए और एक सवाल जवाब में पत्रकार ओपी गुप्ता ने कहा कि सर आप का अपने थाना क्षेत्र में आप पहली
प्राथमिकता क्या रहेगा इस सवाल पर थाना प्रभारी ने कहा कि सबसे पहले हमे कोई किसी समय फोन करै हम वह फोन उठाएगे दुसरे हम भी एक इंसान है और शासन ने जिस तरह से हमे आम जनता की सुरक्षा का जिम्मेदारी दिया गया है हम उस जिम्मेदारी को निभाने में कोई कोर कसर नही छोडेगे और थाना क्षेत्र में हमारा प्रयास यही रहेगा की पुरी तरह से लोगों में प्रशासन का भय दिखाई दे और किसी तरह का गुन्डा गिरी मनचलो माफिया चोर उच्चको का पूरी तरह से सफाया हो पत्रकार ओपी गुप्ता ने पुनः पूछा कि आप की तारीफ़ कुछ फरियादी कर रहे है आखिर ऐसा क्यों इस बात पर थाना प्रभारी ने कहा कि यह तो वही लोग जानते होगे जो हमारा तारिफ कर रहे है खर हमने अपने थाना क्षेत्र और थाना पर आए हर फरियादी से बहुत शालीनता के बात करते हैं जो उन्हें अच्छे से बर्ताव करते हुए बैठने और उनकी समस्या के बारे जानकारी प्राप्त कर उन्हें न्याय देने में कोई कोर कसर नही छोड़ते ऐसे में देखा जाए तो थाना पर आए लोगों में कुछ लोग अगल बगल या अन्य लोगों से दुखी होकर थाना पर न्याय का उम्मीद लेकर आते ऐसे में ऐसे लोगों से अच्छे से कुछ बाते कर लेने से उनकी पीड़ा कुछ कम होता है सो हम बस यही करते जो जैसा करता है हम और हमारे पुलिस बल उससे उसी ढग से पेस आती है खर हम आप लोगों के यह भी एक बात बता देना चाहते हैं हमारे थाने पर किसी तरह का दलाल चापलूस व झूठे मनगढंत तरीके से दबाव बनाने का कोर्स करने बाले ब्यक्तियो को हमारे थाना पर किसी तरह का कोई जगह नहीं है ना ही ऐसे ब्यक्ति थाना में प्रवेश करे अन्यथा उसके उपर कानूनी कार्रवाई करने में हमे कोई देर नहीं लगेगा खर थाना प्रभारी ज्ञानचन्द शुक्ला ने अपने थाना क्षेत्र में सादे कपड़ों में कुछ पुलिसकर्मी को लगाकर और कुछ मुखबिर तैयार कर ऐसे लोगों को मजबूर कर दिए कि या तो थाना क्षेत्र छोड़ कर भाग जाए या जेल जाए खर बहुच चर्चा है कि सादे कपडो में पुलिस मुखबिर तैयार बैठे हैं जो अब अपराध करने बालो का खैर नही है ऐसे लोग चाहे जहा भी छिप ले हमारे लोग उन्हें ढूढ कर जेल भेजने में किसी तरह का कोई कोर कसर नही छोडेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें