आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ़ निजामाबाद नगर पंचायत के ईओ प्रहलाद पांडेय का खौफ इतना है कि लोग प्लास्टिक थैली दुकान पर रखने से डरने लग रहे हैं बताया जा रहा है कि निजामाबाद नगर पंचायत में कुछ दुकानदार लुके छिपे प्लास्टिक के थैले में सामान अपने ग्राहकों को दे रहे है उसके बाद निजामाबाद नगर पंचायत के ईओ ने ताबड़तोड़ दुकानदारो पर छापा मारी कर कुछ दुकान दार के उपर जुर्माना लगा कर ऐसे कानून का उलंघन करने बालो का धज्जियां उडा रहे है खर निजामाबाद के नगर पंचायत के तेज तर्रार ईओ पहलाद पांडेय का कहना है कि हमारे नगर पंचायत में जो प्रतिबन्ध शासन द्वारा है हम उसे हरगिज़ नहीं करने देगे और जो कानून का उलंघन करते मिलेगा उनके उपर कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा आज नगर पंचायत में शेरे आजमी न्यूज चैनल संवाददाता ओपी गुप्ता रूदल यादव ने ईओ पहलाद पांडेय से बात कर जानना चाहे की यह आप अपने नगर में प्लास्टिक के बिरूध आम आदमी दुकानदार के खिलाफ हलचल पैदा कर रहे है यह किसके आदेश पर यह सब कर रहे है इस बात पर ईओ पहलाद पांडेय ने कहा कि यह शासन का आदेश है कि प्लास्टिक का थैली जो प्रतिबंध है उसे अगर कोई दुकानदार प्रयोग करता मिलेगा तो हम उसे किसी तरह से बक्स नही सकते उसके बाद पत्रकार ओपी गुप्ता ने पूछा कि आप के नगर पंचायत में कुछ लोग का यह कहते हैं कि समय से साफ सफाई नही होता है तो ऐसे में नगर पंचायत के ईओ पहलाद पांडेय ने कहा कि हम पूरी इमानदारी से अपना काम करते है और कही किसी तरह का कोई दिक्कत होता है तो हम अपना खुद का नम्बर दे रहे हैं उसपे अपनी समस्या बताए मात्र दो घटे में उसका समाधान हो जाएगा खर उस तरह निजामाबाद की जनता खुद गवाह है आप लोग पूछ लिजिए हम ऐसा कोच ला प्रवाही नहीं करता है कि जनता कि किसी तरह का सिकायत पर हम स्वय दो घटे में निराकरण कर देगे पर वही पत्रकार बन्धु ने आम आदमी नगर पंचायत के लोगों से कुछ जानकारी लिए कि आप लोग नगर पंचायत के काम से कितना सन्तुष्ट है तो लगभग सभी लोगो ने सन्तोष जनक उत्तर दिया और नगर पंचायत के ईओ पहलाद पांडेय का लोगो ने एक अच्छा अधिकारी होने का एहसास दिए खर आज निजामाबाद के शेरे आजमी न्यूज चैनल संवाददाता ओपी गुप्ता रूदल यादव ने नगर पंचायत के काम और प्लास्टिक के उपर चल रहे अभियान पर सराहना किए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें