आजमगढ़ संवाददाता
आजमगढ़ ग्राम हैदराबाद उर्फ छतवारा थाना सिधारी के रहने वाले गरीब व असहाय शदाब पुत्र मेराज अली का आरोप है कि उनकी ही पाटीदार मोहम्मद आरिफ मोहम्मद आतिफ मोहम्मद आकिफ पुत्र गण अब्दुल कलाम जो बहुत ही मन बड़वा दबंग भूमाफिया किस्म के व्यक्ति हैं पीड़ित का कहना है कि उनके ही गाटा संख्या 66 क 66 ख मैं एक बटा 2 अंश का सह खातेदार है विपक्षी गढ़ सीनाजोरी के बल पर अपने अंश से अधिक रकबे में बढ़कर प्रार्थी के हिस्से में भूमि मकान का निर्माण करा रहे हैं जबकि उक्त खाता नंबर पर न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है विपक्षी गढ़ मुकदमा के विचाराधीन रहते हुए अवैध अनाधिकृत रूप से निर्माण करा रहे हैं जिसे रोका जाना न्याय के हित में अति आवश्यक है पीड़ित का आरोप है कि वह जब भी मकान निर्माण रोकने की बात करता है तो विपक्षी गण मारने पीटने वह गाली गलौज पर उतर जाते हैं और यहां तक कि जान से मारने की भी धमकी देते हैं जिसकी शिकायत लेकर पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पीड़ित ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ऐसी दशा में हो रहे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द रोका जाना न्याय हित में होगा। पीड़ित का आरोप है कि हम अपने मां-बाप के प्रति लड़के हैं वहीं विपक्षी गढ़ चार पांच भाई होने के नाते बार-बार हमें मारते पीटते हुए धमकाते भी हैं पीड़ित का कहना था कि जब तक मामला न्यायालय में विचाराधीन है तब तक इस निर्माण कार्य को रोका जाए जिससे हमारे जान माल व परिवार की सुरक्षा हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें