शुद्धता और क्वालिटी के साथ नहीं करते समझौता न्यू छीर सागर स्वीट एण्ड रेस्टोरेंट्स
आजमगढ़ संवादाता
आजमगढ़ बेलईसा स्थित न्यू छीर सागर स्वीट एंड रेस्टोरेंट गुणवत्ता के साथ साथ अन्य रेस्टोरेंट से अलग डीश भी लोगों को दे रहा है आपको बता दें कि दुकान के मालिक राजू यादव ने आज बातचीत में बताया कि हमारे यहां शुद्ध देसी घी से बनी मिठाइयां शुगर फ्री मिठाई ड्राई फूड से संबंधित सभी प्रकार के स्वीट्स उपलब्ध है और रेस्टोरेंट में पनीर राइस पनीर चिल्ली छोला भटूरा मंचूरियन राइस सूप वेज रोल फास्ट फूड के सारे रेंज उपलब्ध है उन्होंने बताया कि हमारे यहां मिठाई की रेंज में ₹240 से शुरुआत की गई है उन्होंने बताया कि हम अपने रेस्टोरेंट में और स्वीट हाउस में किसी भी प्रकार के आइटम को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरतें और उन्होंने अभी बताया कि हम मार्केट के अन्य लोगों से लोगों को किफायती मूल्यों में स्वीट्स और फास्ट फूड उपलब्ध कराने की कोशिश करते हैं उन्होंने यह भी बताया कि हमारे यहां शादी विवाह बर्थडे इंगेजमेंट तिलक सेमिनार अन्य शुभ अवसरों पर ऑर्डर बुक करके फास्ट फूड और स्वीट्स उपलब्ध किया जाता है उन्होंने बताया कि हम अपने ग्राहक को बजट में क्वालिटी से पूर्ण मिठाइयां और फास्ट फूड देने का प्रयास करते हैं उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि आजमगढ़ के लोग हमें एक बार सेवा का अवसर जरूर दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें