निजामाबाद संवादाता ओम प्रकाश गुप्ता रुदल यादव
आजमगढ़ तहबरपुर थाना थाना प्रभारी ज्ञान चन्द शुक्ला का अन्य जिला भेजे जाने के खबर सुन तहबरपुर थाना क्षेत्र वाशी बहुत उदास है और लोगों का कहना है कि अभी थाना प्रभारी को आए मात्र बीस दिन हुआ उतने में अपने थाना क्षेत्र वाशियो का दिल जीत लेने वाले थाना प्रभारी ज्ञान चन्द शुक्ला का इतना कम समय में जो गुन्डे मनचलो माफिया चोर को पकड़ने के लिए लगातार लगे रहे और एक नया चेहरा का गठन कर ही रहे थे और कर भी दिए जो मुखबिर के नाम से जाने जाते हैं और थाना प्रभारी के लिए मुसीबत झेलने को तैयार लगभग आठ दस की सख्या में चार पाच ऐसे गाजा और शराब तमंचा का मिनी फैक्टरी का भन्डा फोड करने वाले थाना प्रभारी ज्ञान चन्द शुक्ला का थोडे से और साथ मिला होता तो तहबरपुर थाना क्षेत्र में कुछ हद तक गुन्डा माफिया मनचलो का ठिकाना बदल जाता खर आज शेरे आजमी न्यूज चैनल के टीम से एक दो थाना प्रभारी का पूर्व से खास मुखबिर थे जो लगातार दस दिनो से लग कर तहबरपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों और उच्चको चोर मनचलो के लिए रात दिन एक कर अपने समय और पैसा खर्च कर पुलिस के साथ मिलकर कर थाना क्षेत्र में अमन चैन कायम करने के लिए तैयार बैठे थे कि अब मन हुसी झेल रहे हैं कि अब क्या होगा खर मुखबिर ने अपना नाम ना बताने कि सिफारिश कर पत्रकार भाईयो से कहा कि अगर हम लोग नये थाना प्रभारी के साथ मिलकर बड़ा कुछ काम यानी की मुखबिरी करेगे तो हम लोग का जान का खतरा होता है ऐसे में थाना प्रभारी का ध्यान अपने मुखबिर पर सदा विश्वास के साथ रहते थे औरमुखबिरो का पूरा सुरक्षा और ध्यान रखने बाले थाना प्रभारी ज्ञान चन्द शुक्ला का कुछ दिन तहबरपुर थाना पर रहना हमारे और हमारे थाना क्षेत्र के लिए लाभदायक साबित होगा और हम लोगों का बात आप सर शासन प्रशासन तक पहुंचा कर हम मुखबिर साथी के बातो को रखे और जो बन सके हमारे तरफ से निवेदन कर कुछ दिनों के लिए थाना प्रभारी को तहबरपुर थाना पर रहने दे ताकि हम लोग जो दस दिन तक रात दिन एक कर अपना पैसा समय लगाया है उसका लाभ मिले खर पत्रकार भाईयो ने थाना प्रभारी के मुखबिर को भरोसा दिलाया है कि आप नाम पता हम लोग गुप्त रखेगे और आप लोगों के लिए हम आप की बात बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक जरूर पहुचाएगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें