पत्रकार ओपी गुप्ता रूदल यादव की रिपोर्ट
थाना निजामाबाद का काम बाबा बुलडोजर के जैसा आजमगढ निजामाबाद थाना क्षेत्र के रामपुर में एक महिना निर्मला देबी पत्नी प्यारे लाल जो गाजा बेच कर कर गैर कानूनी काम कर अपने आस पास के लोगों को नशा करने के लिए गाजा का सप्लाई कर रही थी की निजामाबाद थाना एस आई शमशाद अली ने गुप्त सूचना के आधार पर पर गाजा बेच रही निर्मला देबी को मय गाजा के साथ गिरफ्तार कर लिए वही एस एस आई शमशाद अली ने अपने मन की बात शेरे आज़मी न्यूज
चैनल संवाददाता ओपी गुप्ता रूदल यादव से कहने लगे कि आज जो हमने किया वह एक महिला होकर नशा के लिए गाजा बेच रही हैं जो आज हमने गिरफ्तार कर लिए है और पत्रकार बन्धु से यह भी कहे है कि हम अपने थाना क्षेत्र में किसी तरह का कोई मनचले और नशा बेचने वाले को व गुन्डे बदमाशों को रहने नहीं देगे खर निजामाबाद थाना प्रभारी दिनेश यादव व शमशाद अली का भय लोगों में दिखने लगा है और मनचलो का तो कही अता पता नहीं है खर निजामाबाद थाना क्षेत्र की जनता बहुत खुश हैं जो रात दिन लग कर निजामाबाद थाना क्षेत्र में भ्रमण कर सबका सफाया करने उतर चुका है निजामाबाद थाने की पुलिस जो ऐसे लोग डर सहम कर थाना क्षेत्र का रास्ता ही भूल गये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें