ईद व मन्दिर मस्जिद में बिना प्रशासन की अनुमति का नहीं होगा कार्य
ओपी गुप्ता रूदल यादव की रिपोर्ट
आजमगढ़ तहबरपुर थाना क्षेत्र में ईद व मन्दिर मस्जिद में लाउडस्पीकर हो या कोई गुन्डा हो या कोई मन चला शराबी हो या कोई छिटाकशी करने बाला हो या गौ तस्करी करते वाला हो उसके लिए सीधे शेर की तरह दहाड़ना थाना प्रभारी ज्ञान चन्द शुक्ला आदत बन गया है ऐसे में रात दिन जब चाहो फोन करो उठाने में एक पल लेट ना करने वाले थाना प्रभारी ज्ञान चन्द शुक्ला लगे रहते हैं और आज शेरे आजमी न्यूज चैनल संवाददाता ओपी गुप्ता रूदल यादव व शुभम गुप्ता पत्रकार दैनिक अखबार व तरूण मित्र के पत्रकार अन्य पत्रकार बन्धु ने थाना प्रभारी से पूछना और थाने पर आए मौजूद फरियादी का बात सुनना व ईद के बारे में चर्चा करते हुए थाना प्रभारी ज्ञान चन्द शुक्ला से पत्रकार ओपी गुप्ता ने कहा कि आप को हमने थाना पर देखा है कि हर आए हुए फरियादी का सम्मान
समस्या का समाधान करने का तरीका निकाले है वह बहुत तारीफ़ योग है और सबको न्याय मिलना भी एक कला का शानदार तरीक़ा है और थाना क्षेत्र में बहुत ज्यादा खतरनाक रूप गुन्डो मनचलो माफिया चोर उच्चको और शान्ति सुरक्षा पर आप का प्राथमिकता का खौफ दहशत देखने को मिल रहा है इस पर आप का क्या कहना है इस बात पर थाना प्रभारी ज्ञान चन्द शुक्ला ने कहा कि हमे कुछ कहने की जरूरत नहीं है इसका जवाब थाना क्षेत्र की जनता देगा हम इस विसय में कुछ नहीं कह सकते हैं पर हम अपने कर्तव्य का पालन खूब सोच समझ कर करते हैं और करते रहेंगे ताकि हमारे थाना क्षेत्र की जनता को भरोसा हो जाए की पुलिस हमारे साथ है और हर वक्त मोबाइल भी चालू हालत में भी हम तैयार रखते हैं जो दिन रात में किसी तरह का ढिलाई देखने को नही मिले खर थाना प्रभारी ज्ञान चन्द शुक्ला का कहना है कि हम अच्छे के साथ अच्छे संबन्ध रखते हैं और बुरे के साथ वैसा ही संबन्ध रखते हैं जैसा की वह व्यक्ति होता है ऐसे पत्रकार ओपी गुप्ता शेरे आजमी न्यूज चैनल संवाददाता ने थाना प्रभारी ज्ञान चन्द शुक्ला का धन्यवाद देते हुए कहे कि आज आप अपना और जनता का मूल्यवान समय हम पत्रकार भाईयो को देकर समाज को और आप के बारे मे जो चर्चा सुना था वह देखने को मिला इसके लिए बिभिन्न पत्रकारो का टीम आप के साथ आप के पुलिस टीम को धन्यवाद करता है और आशा भी करते हैं कि आप के थाना क्षेत्र में ईसी तरह से सबका सुरक्षा और शान्ति बने रहे खर थाना प्रभारी ज्ञान चन्द शुक्ला ने भी पत्रकार भाईयो को अपने और अपने पुलिस बल के तरफ से धन्यवाद दिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें