निजामाबाद संवादाता रुदल यादव ओमप्रकाश गुप्ता
आजमगढ निजामाबाद नगर पंचायत में मछर साफ सफाई के लिए लगातार तार प्रयास करने वाला नगर पंचायत के ईओ पहलाद पांडेय का कार्य और उनके काम करने की शैली का बखान आप आज निजामाबाद के आम आदमी को महसूस हो रहा है क्यो कि नगर पंचायत निजामाबाद के ईओ पहलाद पांडेय ने जब से निजामाबाद का कार्य भार संभाल रहे हैं तब से समय से पानी साफ सफाई अन्य कार्य में किसी तरह का ढिलाई देखने को नही मिला खर आज निजामाबाद बाजार में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव और लगातार प्लास्टिक का थैली का धर पकड जारी रखने वाले नगर पंचायत के ईओ पहलाद पांडेय का खौफ देखने को मिल रहा है जो अब तक के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है कि हमारे नगर पंचायत में ऐसा ईओ देखने में मिले खर आज निजामाबाद नगर पंचायत में शेरे आजमी न्यूज चैनल के टीम रूदल यादव ओपी गुप्ता ने नगर पंचायत का अनुसरण कर देखा और परखा और आम आदमी से भी जाना की निजामाबाद के नगर पंचायत में जो प्रतिबन्ध शासन द्वारा किया गया है उसका पालन किया जा रहा है कि नहीं उसका साया और शासन का आदेश का पालन निजामाबाद नगर पंचायत में में बहुत जोर शोर से चल रहा है ऐसे में गरीब दुखिओ और लाचार परेशान लोगों के लिए ब्रदान साबित हो रहे नगर पंचायत के ईओ पहलाद पांडेय का कार्य और उनके काम का अनुसरण करके कई लोग तारिफ कर चुके हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें