आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ़ के पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने देवगांव क्षेत्र में कमीशन पर पैसे बढाने के नाम पर 1 लाख की लूट की घटना का अनावरण किया। जिसमें 06 गिरफ्तार किए गए। जबकि ₹1 लाख 15 हजार व एक चाकू बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को राजकुमार सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी मुरारपुर थाना तरवा द्वारा थाना देवगांव पर तहरीर दी गई थी। बृजभान नामक व्यक्ति द्वारा अपने पास से पैसा देकर बांटने के लिए कहा तथा एक लाख पर एक हजार कमीशन देने की बात कही गई। 25.07.2022 को नरसिंहपुर मोड पर पैसा लेनदेन के लिए बुलाकर वादी से ₹ 1,15,000 लेकर बोलेरो से दो अन्य व्यक्तियों के साथ भाग गए। वादी की तहरीर पर थाना देवगाँव पर मु0अ0स0 260/2022 धारा 382 भादवि पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय मय हमराह को मुखबिर ने सूचना दिया कि नरसिंहपुर में 1,15,000 रुपये की घटना घटी थी. उसमे शामिल व्यक्ति उसी बोलेरो गाड़ी व सुपर मोटरसाइकिल के साथ कंजहित मोड़ पर खडे है. इस सूचना पर कंजहित मोड़ के पास खडी गाड़ी को घेरकर उसमे बैठे पांच व्यक्तियो को पकड लिया गया।
पकडे गये व्यक्तियो से क्रमशः नाम पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो चालक ने अपना नाम कपिल देव यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव नि0 कुडेभार खनियरा थाना देवगाँव बताया तथा उसकी तलाशी से 3500 रुपये बरामद हुआ, प्रदीप राम उर्फ दीपू पुत्र रामाशंकर निवासी कंजहित थाना देवगाँव, जिसकी तलाशी से कुल 102000 रुपये व एक अदद किपैड़ मोबाईल नोकिया बरामद हुआ, पवन राय पुत्र स्व0 जयप्रकाश राय नि0 उबारपुर थाना गम्भीरपुर जिसके पास से 2500 बरामद हुआ। संतोष उर्फ शोले पुत्र शिवपूजन निवासी खनियरा थाना देवगाँव जिसकी तलाशी से 3000/- बरामद हुआ, अतुल कुमार पुत्र धर्मेन्द्र निवासी कंजहित थाना देवगाँव के पास से 4000 बरामद हुआ।
वाहन बोलोरो की तलाशी ली गयी तो पिछली सीट पर एक खाकी वर्दी जिसमें पीआरडी का बैच लगा है व बेल्ट बरामद हुआ । जिसके विषय मे पूछने पर संतोष उर्फ शोले ने बताया कि यह मेरी बर्दी है। आगे बैठे व्यक्ति प्रदीप राय के सीट से सीट पर रखा एक धारदार चाकू बरामद हुआ। बरामद चाकू व रूपयो के सम्बन्ध कडाई से पूछने पर प्रदीप राम ने बताया कि मुख्तार उर्फ मुन्ना राजभर ने कुछ दिन पूर्व मुझे राजकुमार सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी मुरारपुर थाना तरवाँ का मोबाइल नम्बर दिया और बताया था कि मेरे पड़ोस का है जो पैसा लेकर चलता है । इससे सम्पर्क करो तो अच्छा फायदा होगा । तब मै राजकुमार के नम्बर पर अपने मोबाइल से बात करके कबुतरा बैक के पास मिला। पुनः दिनाँक 24.07.2022 को नरसिंहपुर में दोपहर मे मिला तथा कल मै उसे रूपये देने के लिए बुलाया था और हम सभी लोग बोलोरो गाड़ी व सुपर स्पलेण्डर मोटरसाइकिल नम्बर जो मेरी है जिसे अतुल चला रहा था मै पीछे बैठा था नरसिंहपुर में हम दोनो पहले से मौजूद है। टेलीफोन से वार्ता के क्रम मे राजकुमार अपनी मोटरसाइकिल से आया उसके बैग से 115000 रुपया निकाल लिये। पूर्व की योजना के अनुसार कपिल देव यादव, पवन राय व संतोष उर्फ शोले बोलोरो गाडी से आया तथा संतोष जो वर्दी पहना था गाड़ी से उतर कर दो डण्डा मुझे मारे तथा एक डन्डा राजकुमार को मारे तथा कहे की गलत काम करते हो और मुझे गाडी मे बैठाकर चले गये तथा मोटरसाइकिल अतुल लेकर आय़ा ।
सभी लोग अपने अपने घर चले गये । आज पुनः हम लोग उसी पैसे को आपस मे बाट रहे थे कि आप लोगो ने पकड लिया गया ।
अभियुक्तगण के पास से बरामद रूपये थाना स्थानीय के मु0अ0स0 260/2022 धारा 382 भादवि से सम्बन्धित है । अभियुक्तगण का यह कार्य अन्तर्गत धारा 382/411 भादवि व 4/25 शस्त्र अधिनियम का दण्डनीय अपराध है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें