आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ़ के अहरौला थाना प्रभारी का दहशत देखने को मिल रहा है जहा लोग ऐसे थाना प्रभारी का बखान भी करते देखा गया और कही बुराई भी सुनने को मिला ऐसा सुन शेरे आजमी न्यूज चैनल के संवाददाता ओपी गुप्ता रूदल यादव ने थाना प्रभारी का कार्य को देखने के लिए पूरे टीम के साथ थाना प्रभारी के काम को देखने थाना पर पहुच गये और अपना परिचय ना बता थाना परिसर में मौजूद आम जनता से पूछा कि आप लोगो का क्या समस्या है तो आने बालो ने बताया की सर हम लोगों का खेत बटवारा जमीन का मामला है जो इसके लिए तहसील जाकर जनसेवा केन्द्र के माध्यम से सूचना देकर अवगत कराए है पर कोई निराकरण नहीं सही ढग से होता है वही थाना प्रभारी अपने स्थर से लेखपाल को बुला कर हम लोगों का समस्या खत्म करने का अपना सहयोग करते है और उसका निस्तारण करने में सहायक होते हैं खर पत्रकार टीम इस तरह कि बात सुन थाना प्रभारी का शासन का हाल अच्छा देख थाना प्रभारी आर पी सिह से मुलाकात करने का और थाना क्षेत्र में अमन चमन कायम करने का तरीका जानने के लिए पूछ बैठे की सर आप का काम करके का तरीका को देखकर हम शेरे आजमी न्यूज ब्यूरो चीफ के साथ पूरा टीम आप के थाना पर मौजूद है ऐसे में आम से पूछना चाहते हैं कि आप के थाना क्षेत्र में किसी तरह का कोई लापरवाही नहीं हो इसके लिए आप का पुलिस और मुखबिर तैयार कर दिया है ताकि कोई गलत काम करने का कोशिश ना कर सके और इसका आप को लाभ भी मिल रहा है तो क्या जो जनता आप के साथ मिल कर आप का सहयोग कर रहे है उसके उपर जो खतरा ज्यादा है उसके लिए आप ने क्या उपाय और उनके सूरक्षा के लिए क्या कर रखे हैं इस बात पर थाना प्रभारी ने कहा यह एक गुप्त विषय है इसको बताना मुश्किल है और रही बात हमारे मुखबिर का तो हम उनका नाम गुप्त रखे हैं और उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हम कर रखे हैं खर थाना प्रभारी आर पी सिह का खौफ इतना है थाना क्षेत्र में कोई अपराधी शराब बेचने वाले और चोर उच्चका भू माफिया का अता पता नहीं है और आज पत्रकार बन्धु को मिले जानकारी का अनुसरण कर थाना प्रभारी ने कहा कि आप लोगो का सहयोग और आम जनता का सहयोग और हमारे जिले के कप्तान सर का कडा रूप हमारे लिए सन्जीवनी का काम कर रहा है यही कारण है कि हम हम उस अपराधी को पकड़ने में सफल रहे और थाना प्रभारी ने पत्रकार बन्धु से यह भी कहा कि हमारे रहते इस थाना क्षेत्र में गुन्डो मनचलो माफिया चोर का कोई ठीकाना नही है ऐसे लोग या तो घर छोड दे या थाना क्षेत्र छोड़ कर भाग जाए वरना हम और हमारे पुलिस बाले ऐसे लोगों को जेल भेजने में देर नहीं करेंगे यह कहना थाना प्रभारी आर पी सिह थाना अहरौला का है जिसे मिल कर और देख कर आए हुए फरियादी का बात सुन कर खुशी जाहिर किए और वही पत्रकार बन्धु ने कहा कि आप ऐसा भी आगे काम करते रहे और आम जनता का विश्वास पुलिस पर बना रहे हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें