आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ़ निजामाबाद पौधा रोपण हेतु मगाया गया पौधा में आज बृक्षारोपण तहसील में किया गया मौके पर उपजिला अधिकारी ने कहा कि आज कल हम लोग एसी कुलर पंखों का प्रयोग कर आधुनिक्ता की ओर भाग रहे प्ररन्तु हम लोगों को ऐ भी समझने कि जरूरत है कि इन सभी चीजो के प्रयोग से पर्यावरण में प्रदुषण बढ रहा है जो भविष्य के लिए नुकसान देह है जब कि हम सभी अपने सुरक्षा के लिए बृक्षो को लगाना चाहिए और उसकी पूरा लगन से बचाव हेतु सुरक्षा चाहिए पर्यावरण को बचा रखने व आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए आज पूरा देश चिन्तित है इस परिक्षेत्र में अधिक से अधिक बृक्षो को लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण सन्तुलन को बनाए रखे सरकार के मशा के अनुरूप पौधारोपन अभियान को एक जन आन्दोलन के रूप में मनाया जा सके जो हम और आप का जीवन को सुरक्षित रखने के लिए आप लोग लग कर बृक्ष लगाए जिससे पृथ्वी पर पर्यावरणीय संतुलन बना रहे एस डीएम रबी कुमार ने लोगों से आग्रह कर कहा की पौधा लगाना मनुष्य का परम भाव होना अति आवश्यक है जो आक्सीजन अमृत के सामान है इस लिए आज से संकल्प ले की पौधा रोपण जितना अधिक कर सके करे और पौधा ही आप का हमारा हमारे विश्व की सुरक्षा कवच है इस आज हम लोग तहसील में भी पौधा रोपण कर रहे इस मौके पर एस डीएम रबी कुमार तहसील दार शैलेन्द्र शाह हर क्षेत्र के कानूगो लेखपाल एडवोकेट तहसील के हर कर्मचारी गण पौधा रोपण कर अपने परिवार देश समाज के सुरक्षा कवच प्रदान कर खुशी जाहिर किए वही पर मौजूद शेरे आजमी न्यूज चैनल संवाददाता ओपी गुप्ता रूदल यादव ने भी अपने हाथो से एक एक पौधा रोपण कर इस अभियान में भाग
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें