चोरी के प्रयास में आम जनता के सहयोग से अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
पूर्व की घटना का विवरण - दिनांक 06.07.2022 को वादी मुकदमा परमेश मौर्या पुत्र रामजतन मौर्या सा0 निवासी शाहपुर थाना निजामाबाद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर अभियुक्त दिलशाद उर्फ छोटू पुत्र दीन मोहम्मद निवासी बरैया काजी थाना सरायंख्वाजा जनपद जौनपुर के विरूद्ध घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास करते हुए पकड लिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 283/22 धारा 457/380/511 भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण – दिनांक 06.07.2022 को वादी मुकदमा परमेश मौर्या पुत्र रामजतन मौर्या सा0 निवासी शाहपुर थाना निजामाबाद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर अभियुक्त दिलशाद उर्फ छोटू पुत्र दीन मोहम्मद निवासी बरैया काजी थाना सरायंख्वाजा जनपद जौनपुर के विरूद्ध घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास करते हुए पकड लेना जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 283/22 धारा 457/380/511 भादवि पंजीकृत किया गया। व एक अभियुक्त उपरोक्त व एक मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट की लेकर उपस्थित थाना आये आवश्यक कार्यवाही हेतु उ0नि0 श्री कुलदीप सिंह को सुपुर्द किया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग –*
मु0अ0सं0 283/22 धारा 457/380/511 भादवि थाना निजामाबाद आजमगढ
*गिरफ्तार अभियुक्त -*
1. अभियुक्त दिलशाद उर्फ छोटू पुत्र दीन मोहम्मद निवासी बरैया काजी थाना सरायंख्वाजा जनपद जौनपुर
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1. उ0नि0 कुलदीप सिंह थाना निजामाबाद, जनपद-आजमगढ़ ।
2. का0मु0 राहुल कुमार सिंह थाना निजामाबाद, जनपद-आजमगढ़ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें