आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ़ जीयनपुर के कोतवाल यादवेद्र पांडेय के ऐसा कर रहे हैं जो अब तक इतिहास में कोई थानेदार ना कर सके ऐसा इस लिए कहा जा रहा है कि थाना प्रभारी यादवेऩद्र पांडेय ने जिस चतुराई से अपना काम निकालने के लिए आम आदमी को मित्र बनाना और अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर का गठन करना और साथ में लोगों से मेल मिलाप करना एक चर्चा का बिषय बन गया है आज इसी कडी में जिले के कप्तान अनुराग आर्य ने थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय के काम को देखते हुए अपने हाथो एक नही एक के बाद एक काम को देखते हुए थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय को प्रोत्साहित करते हैं खर ऐसा नहीं है कि थाना प्रभारी यादवेऩद्र पांडेय जहा भी रहे वहा किसी तरह का ढिलाई देखने को नही मिला खर वही शेरे आजमी न्यूज चैनल संवाददाता ओपी गुप्ता रूदल यादव से हुई बात चीत में थाना प्रभारी यादवेद्र ने कहा कि हम अपना काम बहुत अनुशासन और बहुत ईमानदारी से करते हैं और ईसी तरह से काम करते नजर आएगे और आम आदमी का भरोसा कायम करने के लिए तैयार बैठे हैं खर अब हम अपने थाना
क्षेत्र में किसी तरह का कोई लापरवाही नहीं होता देख सकते हैं वही अपने पुलिस बल को चेतावनी देते हुए कुछ इस तरह से थाना प्रभारी ने कहा कि हम आम जनता के लिए आए है और हमारा काम है कि जनता का हम पर विश्वास बना रहे खर आम आदमी नहीं और जिले बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के द्वारा थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय के काम को देखते हुए ऐक नहीं आठ बार पुरस्कार मिला यह कोई करिश्मा से कम नहीं है सबको प्यार सबको सुरक्षा देने बाले थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का खौफ इतना है कि शराब पीकर उत्पात मचाने वालो का और चोर उच्चको का शराब माफिया गुन्डो मनचलो का मनोबल ऐसे तोड कर रख दिए हैं कि पूर्व के हिसाब से घटना का गराफ बहुत नीचे आने के कारण और ऐसे लोगों को जेल भेजने में देर नहीं करने बाले थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का कडा रूप देख लोगो में भय और डर का अनुसरण कर सकते हैं कि खर थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का कहना है कि हमारे थाना क्षेत्र में किसी तरह का कोई लापरवाही नहीं हो इसके लिए आप पत्रकार बन्धु और हमारे थाने के पुलिस बल और थाना क्षेत्र के आम जन का सहयोग हमे मिल रहा है और आगे मिलने के लिए बहुत बहुत बधाई धन्यवाद करता हूँ की आप लोग के सहयोग से ही मुझे सम्मान मिला और सम्मान के साथ वही उनके हकदार है जिनके सहयोग से हम अपने थाना क्षेत्र में अमन चैन कायम करने में सफल रहे और अपने जिले के हम लोगों के उच्चअधिकारी जिले के कप्तान के बदौलत हम अपने काम के प्रति निष्ठावान और इमानदारी से पालन करने में कोई कोर कसर नही छोड़ते है और इसके लिए हम अपने थाना क्षेत्र के सभी पत्रकार बन्धु और थाना स्टाप मित्र के कारण सबका सुरक्षा और शान्ति बने रहे यह आम आदमी का सहयोग का परिणाम है कि हमे पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है ऐसे में थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय ने कहा कि हम आम जनता के लिए आए है और आप लोग का सुरक्षा करना और भ्रष्टाचारी को जेल भेजना और गुन्डे माफिया चोर को पकड़ने में सहयोगी बनने के लिए हम आप आम जनता को बहुत बहुत बधाई धन्यवाद देते हैं और हम यह भी कह रहे है कि हमारा मोबाइल नम्बर आप सब के लिए चौबिस घन्टे चालू रहता है अगर किसी तरह का कोई समस्या है तो तुरन्त उसकी सूचना दे ताकि हम अपने स्थर से बचाव कार्य में लग जाए और आम जनता का सूरक्षा कर सके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें