आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाल यादवेद्र पांडेय का कार्य और खौफ दहशत अपराध रोकने में सफल अपराध का ग्राफ कम होने व फरियादियो के साथ न्याय करने के व अच्छा व्यवहार करने बाले थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय को आजमगढ़ जिले के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा एक एक करके लगभग नवे बार प्रशान्ति से तो वही 15अगस्त को अच्छा काम करने पर प्रमाण पत्र से नवाजे गये जो यह एक गौरव की बात है जो अब तक कम समय से आजमगढ़ में दुसरे जिले से आए कोतवाल यादवेद्र पांडेय ने आते ही सबसे पहले निजामाबाद थाना प्रभारी का पद सम्भालने के बाद अपराध अपराधियों गुन्डो मनचलो माफिया चोर उच्चको में दहशत पैदा कर तहलका मचा दिए पर वही थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय ने जीयनपुर कोतवाल का चार्ज सम्भालते ही थाना क्षेत्र में बस एक ही आगाह करके आम जनता से निवेदन कर कुछ ऐसा कहे कि जब थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के सम्मानित समाज सेवी संस्थाएं और पत्रकार बन्धु व्यापार मन्डल के लोगों के साथ बैठक कर कह दिए थे कि आप लोग के सुरक्षा और क्षेत्र शान्ति बना रहे ऐसे में हम किसी शरीफ अच्छे लोगों के साथ परिवार की तरह रिस्ता निभाएगे और वही पर जो कोई अपराध से जुड़े काम करेगा उसे हम और हमारे पुलिस के जवान किसी कीमत पर नही छोडेगे चाहे वह कितना बड़ा रसूलदार होगा खर थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय ने जैसा कहे वैसा करके दिखाने में कोई कोर कसर नही छोड़ते है खर पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद थाना प्रभारी ने कहा कि यह सम्मान का असली हकदार हमारे सहयोगी पुलिसकर्मी पत्रकार थाना का स्टाफ है वही साथियों के बल पर हमे और काम करने का हिम्मत मिला हम इसके लिए अपने क्षेत्र के सम्मानित जनता व पुलिस साथी पत्रकार साथियों का दिल स्वागत करते है जिनके वजह से हमे बार बार प्रशान्ति पत्र मिला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें