बैनामा की हुई जमीन पर दबंगों का कब्जा मालिक को निकाला घर से बाहर मकान के अंदर घुस कर किया तोड़फोड़
आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट
आजमगढ़ मेहनगर खरिहानी थाना तरवां के रहने वाले रामसुख गुप्ता पुत्र लोचन विजय गुप्ता पुत्र रामशरन का कहना है कि उनके ही गांव के रहने वाले हरिद्वार सिंह पुत्र स्वर्गीय दीपचंद अरविंद सिंह एवं विनोद सिंह सोनू सिंह पुत्र गढ़ स्वर्गीय रामाशंकर सिंह अपनी दबंगई के बल पर उनके ही बैनामा कराई 28 कड़ी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं दबंगों का कहना है कि अपनी जमीन पर बने हुए मकान को जल्दी खाली कर दो या हम लोगों को अपना मकान बेच दो हम लोग यहां शॉपिंग मॉल खोलना चाहते हैं अगर तुम लोगों ने मकान को खाली नहीं किया तो हम उसे दूसरे ढंग से खाली करवा देंगे भू माफिया दबंगों का इतना दबदबा है कि उनके खिलाफ कोई जल्दी आवाज उठाने को तैयार नहीं जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित परिवार रामसुख गुप्ता पुत्र स्वर्गीय लोचन विजय गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामशरन ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना तरवां थाना अध्यक्ष महोदय को दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और कहा गया कि तुम लोग न्यायालय जाओ और न्यायालय से स्टे आर्डर लेकर आओ तब मैं कोई अग्रिम कार्रवाई करूंगा इसके बाद पीड़ित परिवार दीवानी न्यायालय आजमगढ़ में मुकदमा दाखिल किया और स्टे आर्डर भी लिया लेकिन इसके बावजूद भी दबंगों द्वारा मकान में तोड़फोड़ कर कब्जा कर लिया गया है और भू माफियाओं द्वारा पीड़ित परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है दबंगों द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त को मकान के अंदर घुस कर तोड़फोड़ कर अपने पिता स्वर्गीय रमाशंकर सिंह का संगमरमर से खुदा हुआ नेम प्लेट लगवा दिया गया जिससे पीड़ित परिवार परेशान होकर आज पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई उक्त मामले की जानकारी जब आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक को हुई तो उन्होंने मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें