आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ़ थाना तहबरपुर में 40पुलिस कर्मियों के लिए बैरक हास्टल एव विवेचना कक्ष का जिला अधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद़ज व पुलिस अधीक्षक आजमगढ द्वारा लोकापरण किया गया उक्त कार्य क्रम के दौरान जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक आजमगढ तहसील दार निजामाबाद व सीओ ग्रामीण व थाना प्रभारी तहबरपुर साथ में थाना पर मौजूद एस एस आई शमशाद अली व अन्य अधिकारी मौजूद रहे जहा पर आवास और बैरक हास्टल व विवेचना कक्ष का बहुत बारीकी से भौगोलिक स्थिति की जानकारी लिए वही तैयार भवन का रगाई पोताई थाना पर साफ सफाई भी देखने नहीं चुके वही पुलिस अधीक्षक द्वारा साफ सफाई पर खुशी जाहिर किए खर थाना तहबरपुर में किसी तरह का कोई सिकायत का मौका ना देखने को मिला और थाना प्रभारी तहबरपुर भी ऐसा कोई मौका नहीं दिए कि थाना पर किसी तरह का ढिलाई देखने को मिले जहा पर आवास बना वही पर पुलिस फोर्स को खुशी मिल रहा है कि हम हमारे पुलिस भाईयो के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा बनवा कर हर पुलिस जन पर अपना आशीर्वाद दे कर अति उत्साह से भर दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें