आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ़ थाना अहरौला में डबल मर्डर का अनावरण के सम्बन्ध में घर के परिजनो से वार्ता करते हुए वही पर थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह साथ साथ मौजूद रहे और बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पर मौजूद पुलिस और थाना प्ररिसर का साफ सफाई देख शन्तोश जाहिर की खर बतादे की थाना प्रभारी अहरौला ने पुलिस अधीक्षक के जाने के बाद खास टान्डव मचा दिए जो होटल ढाभा और सगिन्ध लोगों के लिए निकल पडे और सबकी तलाशी लेने लगे खर थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिह से उस समय ढाबे पर खाना खा रहे एक पत्रकार से आमना सामना हुआ जो दोनों तरफ से कोई पहचान नहीं था और पत्रकार ने देखा की थाना प्रभारी अपने खास तेवर में दिखाई दे रहे थे जो देखने बाले भी सहम गये और थाना प्रभारी ने पत्रकार की गाड़ी को भी डिग्गी खुलवा कर चेक किए लेकिन पत्रकार ने ना तो अपना परिचय दिया ना ही कुछ बताने कि कोशिश की खर थाना प्रभारी का रूद्र रूप देख लोगो में खौफ पैदा हुआ और लोगों द्वारा सुना गया कि थाना प्रभारी किसी का नही है जो अपराध अपराधियों गुन्डो मनचलो माफिया चोर उच्चको के साथ है और है उसके लिए काल बन बैठे हैं खर थाना प्रभारी अहरौला का खौफ दहशत देखने को मिल रहा है जो देखते हैं वह अपना रास्ता बदल देते है वह वही लोग होगे जो अपराध जगत से नाता रखते होगे उनके लिए थाना प्रभारी रात दिन एक कर अपने थाना क्षेत्र से भगाने के लिए तैयार बैठे हैं जो थाना प्रभारी के काम करने के तरीका का पूरे क्षेत्र में दिखाई देता नजर आ रहा है ऐसे में थाना प्रभारी का दहशत और धमकी काम आते दिखाई देने लगा है जो अपने और अपने पुलिस फोर्स को भी किसी तरह का ढिलाई ना करने की सलाह दे रहे हैं ऐसे में थाना प्रभारी का कहना है कि हमारे थाना क्षेत्र में किसी तरह का कोई लापरवाही नहीं हो इसके लिए आप पत्रकार बन्धु व ब्यापार बन्धु अपने पुलिस बल और क्षेत्र के प्रधान अन्य सामाजिक बन्धु से मिल कर अपने थाना क्षेत्र में पनप रहे गुण्डा मवाली और बदमाश अन्य गलत लोगों के लिए हम और हमारे पुलिस बल तैयार बैठे हैं जो काबु में करने के लिए भ्रष्टाचार रोकने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ते है और इसके अलावा आम आदमी को न्याय मिले इसके लिए जी जान लगा देने वाले थाना प्रभारी का दहशत खौफ देखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है जो थाना क्षेत्र में सुख शान्ति सुरक्षा सन्तोषजनक मिलने तक मौजूद ग्रामीण विकास भवन आवास का फर्जी अवलोकन कर रहे है ऐसा लगता है कि आने बाले दिन में एक नहीं सैकड़ों चुनौती का सामना करने के लिए तैयार बैठे थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिह वही एक पत्रकार साथी का भी गाडी चेक कर अपनी डिप्टी व काम करने का सही समय है जो किसी को भी गलत पर नहीं छोडने बाले पहले थाना प्रभारी बने।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें