गिरोह बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी पुलिस मुंठभेंड में गिरफ्तार, एक अभियुक्त घायल
आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
➡दिनांक 17.09.2022 को वादी आशुतोष सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी अमिलिया थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा तहरीर दिया कि आजमगढ़ से आफिस का कार्य कर लोटते समय इशान पब्लिक स्कूल के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा असलहे के बल पर एक टैबलेट, एक मोबाइल व 1 हजार छीनकर भाग गए। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 334/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत विवेचना प्रचलित हैं।
➡दिनांक 21.09.2022 को वादी जुल्फिकार अहमद पुत्र महाबुद्ध बक्स निवासी लालगंज आजमगढ़ अपने लैब का सामान लेकर आजमगढ़ से लालगंज जाते समय रोहुआ सिमेंट प्लांट के पास से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा अवैध असलहे से आतंकित कर बैग से 20 हजार रूपये, मोबाईल, ATM छीनकर भाग गए। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 337/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
➡ दिनांक 22.09.2022 को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश SR पेट्रोल पंप के पास बगीचे में इकट्ठा होकर लूट की योजना बना रहे हैं।
➡इस सूचना पर थानाध्यक्ष गम्भीरपुर मय पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों 1-शुभम सोनकर उर्फ छोटू पुत्र दारा सोनकर, निवासी-राजाबली, रानी की सराय, 2-प्रिंस यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी-सप्नहर रूद्रपुर, मेंहनगर 3-धीरज सोनकर पुत्र राधेश्याम सोनकर निवासी कस्बा रानी की सराय आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल व लूट के सामान बरामद हुए।
➡जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 338/22 धारा 392/411/398/401 भादवि व मु.अ.सं. 339 /22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गम्भीरपुर पर पंजीकृत किया गया।
➡ पुनः सूत्रों से ज्ञात हुआ कि उपरोक्त लूट की घटनाओं में सम्मिलित एक अभियुक्त आजमगढ़ से गोसाई की बाजार की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष गम्भीरपुर मय हमराह द्वारा रोहुआ GPL प्लांट के पास मोटरसाइकिल सवार को रोकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल सवार द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। जिसमें अभियुक्त घायल होकर गिर गया। घायल अभियुक्त को चिकित्सकीय उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
➡अभियुक्त की पहचान शिवम सोनी पुत्र अमरनाथ सोनी निवासी थाना रानी की सराय आजमगढ़ के रूप में हुयी। अभियुक्त के कब्जे से कट्टा व कारतूस, मोटरसाइकिल तथा लूट का सामान बरामद किया गया। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग गिरोह बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
1-शुभम सोनकर उर्फ छोटू पुत्र दारा सोनकर, निवासी-राजाबली, रानी की सराय,
2-प्रिंस यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी-सप्नहर रूद्रपुर, मेंहनगर
3-धीरज सोनकर पुत्र राधेश्याम सोनकर निवासी कस्बा रानी की सराय आजमगढ़
4-शिवम सोनी पुत्र अमरनाथ सोनी, निवासी रानी की सराय आजमगढ़। (मुठभेड़ में घायल)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें