लूट छिनैती की घटना में शामिल एक और बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली से जख्मी
आजमगढ़ संवाददाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ़। निजामाबाद क्षेत्र के ग्राम गंधुई में मंगलवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान लूट और छिनैती की घटना में फरार चल रहा एक और लुटेरा पुलिस की गोली से घायल हो गया। उक्त बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल बदमाश द्वारा 30 सितंबर की शाम एक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस पर विभिन्न आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। बदमाश के पास से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया है। मुखबीर से सूचना के आधार पर निजामाबाद थाना के उप निरीक्षक नवल किशोर सिंह अपने हमराहिओ के साथ लूट की घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए थाना क्षेत्र के ग्राम गंधवी कोल्ड स्टोर के पास मंगलवार की सुबह घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस द्वारा उक्त बदमाश को समर्पण करने के लिए चेतावनी दी गई। पुलिस से खुद को घिरा हुआ देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ के दौरान बदमाश की पहचान गणेश पुत्र वीर बहादुर ग्राम चकिया थाना सरायमीर निवासी के रूप में की गई। घायल बदमाश ने 30 सितंबर की शाम वह अपने चार साथियों के साथ सरायमीर थाना क्षेत्र के चकमिया ग्राम निवासी अबुजार पुत्र अब्दुल मजीद से 30 हजार रुपये लूटने की बात स्वीकार की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें