आजमगढ़ सीबीएसई जोनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 का सेंट जेवियर्स स्कूल में होगा आगाज - Shere Azami News

Breaking

Shere Azami News

Uttar Predesh Azamgarh Mau Ballia Gazipur Deoria Sulatanpur Faizabad Ayodhya Amroha Amethi Lucknow Varanasi Firozabad Barabanki Shahganj Jaunpur Allhabad Kushinagar

Breaking News

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 30 नवंबर 2022

आजमगढ़ सीबीएसई जोनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 का सेंट जेवियर्स स्कूल में होगा आगाज

आजमगढ़ सीबीएसई जोनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 का सेंट जेवियर्स स्कूल में होगा आगाज

आजमगढ़ सेंट जेवियर्स स्कूल, सम्मोपुर, आजमगढ़ 30 नवंबर से 03 दिसंबर, 2022 तक सीबीएसई जोनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 की मेजबानी करने जा रहा है। मेगा इवेंट में सीबीएसई के पटना, इलाहाबाद और झारखंड क्षेत्र के 600 स्कूलों के 2000 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है। 30 नवंबर 2022 को विद्यालय के सभागार में शाम 6.00 बजे सभी भाग लेने वाले विद्यालयों की प्रबंधक मीट का आयोजन किया जाएगा, जहां अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 वर्ग के लिए तय होने वाले मैचों के सभी फिक्स्चर का अनुसूची तय किया जाएगा। पुरुष सिंगल्स और डबल्स और महिला सिंगल्स और डबल्स के मैच नॉक आउट आधार पर खेले जाएंगे। शुरुआती मैच स्कूल व जिला स्टेडियम के इंडोर कोर्ट में खेले जाएंगे जबकि कार्टर फाइनल से मैच स्कूल के नवनिर्मित इंडोर कोर्ट में खेले जाएंगे। आयोजन का उद्घाटन समारोह 01 दिसंबर, 2022 को सुबह 8.30 बजे शहर के उल्लेखनीय गणमान्य व्यक्तियों, सीबीएसई के पर्यवेक्षकों और भाग लेने वाले स्कूलों की उपस्थिति में होगा। सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र 10 अलग-अलग भाषाओं में “हम होंगे कामयाब” गाकर प्रतिभागियों का स्वागत करने जा रहे हैं, जिसके बाद शपथ ली जाएगी।
इस अवसर के बारे में बात करते हुए, सेंट जेवियर्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंध निदेशक श्री प्रशांत चंद्रा ने कहा, “आजमगढ़ जिला पहली बार सीबीएसई की एक जोनल स्तर की बैठक की मेजबानी कर रहा है और मैं सीबीएसई को धन्यवाद देना चाहता हूं कि इस मेगा इवेंट के लिए हमारे स्कूल पर विचार किया गया। पूरे जिले में प्रगतिशील शिक्षा के इतिहास में एक बेंचमार्क होगा “। उन्होंने प्रतिभागियों की सुरक्षा के बारे में भी सुनिश्चित किया और कहा कि चैंपियनशिप के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय रेफरी अजेंद्र राय और उनकी टीम के साहसिक नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ सिंथेटिक कोर्ट में बीएआई के मानदंडों के अनुसार मैचों के सुचारू संचालन में तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। वहीं, सभी मैचों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की योन्स एस-2 शटल का इस्तेमाल होने जा रहा है। जिस समय सरकार देश के छात्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए आगामी शैक्षणिक वर्ष से एनईपी-2020 को लागू करने जा रही है, सीबीएसई जोनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 निश्चित रूप से आजमगढ़ के शिक्षा परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती.... अमरजीत यादव

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती.... अमरजीत यादव  नेता जी सुभाष चन्द्र बोस देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रो...

Post Top Ad

Responsive Ads Here