तहबतपुर ब्लाक के अंतर्गत सार्क फाउंडेशन ने बांटे जरूरतमंदों को कंबल
आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
समाज सेवी संगठन सार्क फाउंडेशन द्वारा निर्धारित 1100 जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने के लक्ष्य को पूरा करने के क्रम में आज दिनांक 27/11/2022 तहबरपुर ब्लाक के अंतर्गत कोठिहार निर्माण सेवा समिति के सहयोग से असहाय व जरूरतमंद 100 लोगों को चिन्हित कर कंबल वितरण किया गया !
संस्था के संस्थापक राहुल राय जी ने बताया कि कंबल वितरण करने के लक्ष्य को पूरा करने हेतु भंवरनाथ मंदिर के पश्चात आज दूसरे चरण में संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर कोठिहार गांव व आसपास के क्षेत्र से चिन्हित कर 100 लोगों को कंबल वितरण किया ! सार्क फाउंडेशन द्वारा समाज के हित में चलाए जा रहे कंबल वितरण कार्यक्रम की कंबल प्राप्त करने वालों के साथ- साथ समाज में आमजन के द्वारा चौतरफा प्रशंसा हो रही है, व सभी का सहयोग मिल रहा है ! आज के कार्यक्रम में संस्थापक राहुल राय जी के साथ अधिवक्ता रूपेश राय, अनिल राय, अशोक राय, सुशील, पंकज, ओंकार राय, जगदीश राय, आकाश, रितेश राय, पवन बारी, आलोक, जय प्रकाश राय, राकेश व सच्चिदानंद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें