नये थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिह को मिला निजामाबाद का चार्ज
आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ़ निजामाबाद को एक तेज तर्रार थाना प्रभारी मिलने से निजामाबाद थाना क्षेत्र के गुन्डो मनचलो माफिया चोर उच्चको का सफाया करने के लिए थाना प्रभारी का चार्ज सौपा गया है और जो पूर्व थाना प्रभारी दिनेश यादव ने अपना खौफ दहशत अपराध अपराधियों गुन्डो मनचलो माफिया चोर उच्चको दिखाने में नहीं शामिल हों सके ऐसे में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने लाईन हाजिर कर दिए और उनके जगह क्राईम प्रभारी रह चुके राजेन्द्र प्रसाद सिह को निजामाबाद थाना प्रभारी वनाया गया और नये थाना प्रभारी का दहशत पूर्व मे जहा जिस थाना पर रहे वहा से ऐसे लोगों का सफाया करने के उद्देश से एक मुहिम छेड देते है जिसमें गुन्डो मनचलो माफिया चोर में भय दिखाई देने लगता है और ऐसे लोग थाना क्षेत्र छोड़ कर भागने में अपनी भलाई समझते हैं खर अब सबको यह उम्मीद बन चुका है कि थाना प्रभारी के पदभार सम्भालने से यहा की जनता को सही तरीके न्याय और और फरियादियो को पूरा इन्साफ मिलेगा बस यही उम्मीद है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें