आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओमप्रकाश गुप्ता
आजमगढ़ निजामाबाद थाना के दो सिपाही और अपने बड़े जेड प्रकाश से तंग आकर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के यहा गुहार लेकर पहुंच गई और महिला ने पुलिस पर यह आरोप लगाया कि हमने अपने साथ हुए घटना की जानकारी अपने थाना क्षेत्र के प्रभारी को दिया पर उन्होने हमारे उपर मुकदमा दर्ज कर हमे ही जेल भेज दिया और वही पर महिला मीना देवी के ऊपर उसके जेठ प्रकाश राम व पुलिस की मिली भगत से महिला को पुलिस के जवान जूता और भद्दी भद्दी गाली दिया जाता है उससे आजिज आकर महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई और महिला ने कहा कि मेरे जेठ मुझे अपने साथ सोने को कहते हैं और ऐसा ना करने पर महिला मीना देवी का जमीन व उसका खेत पर कब्जा करने की क्षमता रखते हैं वही महिला का पती दुसरे प्रदेश में मजदूरी करता है महिला को अकेला पाकर उसके जेठ प्रकाश राम अपनी निकम्मा नीयत के बल पर उसे कब्जा करने के लिए उसे और उसके जर जमीन को हड़पना चाहता है और कर भी रहा है पुलिस के मना करने के बाद भी हमारे एक बटा दो के हिस्से को कब्जा कर रहा है और पुलिस उसके लम्बा परिवार और उसके पैसे के बल पर महिला मीना देवी के जमीन को को और महिला के इज्जत के साथ साथ महिला के बेटी को भी अपना हवश का शिकार बनाना चाहता है ऐसे में महिला का पति प्रदेश में मजदूरी करता है और वही उसका भाई उसकी पत्नी के साथ नाजायज़ सम्बन्ध बनाने के लिए लिए और उसके जमीन को हडपने के लिए हर एक असकन्धा अफनाने को तैयार है और पुलिस को अपनी सिकायत करने का कोई फायदा नहीं जो सिकायत करेगा और जो पीडित व्यक्ति रहेगा वह थाना पर जाएगा उसे और बीपक्षी के साथ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने में देर नहीं करेंगे खर न्याय के लिए थाना और तहसील बना है पर पैसे के बल पर कब्जा करने वाले महिला का जेठ और पुलिस दिनेश यादव व उसके साथ के पुलिस उल्टे जूता और मा बेटी की गाली देकर कब्जा कराने में कोई कोर कसर नही छोड़ते है वही महिला ने कहा कि मेरे साथ इस तरह का व्यवहार होता रहा तो हम अपने और अपने पती के साथ जान देने के लिए तैयार है और हमे पुलिस से भरोसा उठ चुका है और लडाई लडने के लिए पैसा और परिवार चाहिए जो मेरे पास नहीं है ना ही हमे न्याय मिलेगा इस लिए महिला ने मुख्यमंत्री और डीएम एसपी अनुराग आर्य और डीआईजी आई को प्रार्थना पत्र दिया है और आखीरी गुहार लगा रही हैं न्याय का उम्मीद लेकर बैठी है देखो क्या न्याय मिलना है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें