आज़मी संवादाता
आजमगढ़ महाराजगंज ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा गोवर्धनपुर टिकर पैठान के पूर्व प्रधान भानु प्रताप पाठक के बड़े भाई भास्कर पाठक गरीब असहाय को कंबल का वितरण किया इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग बुरी तरह से परेशान हैं लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है गरीबों के सुख और दुख में साथ रहने वाले युवा समाजसेवी श्री भास्कर पाठक व और साथ में अशोक पांडे हर वर्ष सर्दी के दिनों में गांव में लोगों के बीच में जाकर कंबल का वितरण किया शनिवार को उन्होंने गांव के बीच कंबल का वितरण किया समाजसेवी श्री भास्कर पाठक से पूछने पर कहा कि हर साल सर्दी में गांव मे गरीब व्यक्ति व असहाय बुजुर्ग महिला व पुरुष को सर्दी व ठंड की गरीबों की भारी परेशानी का समस्या करना पड़ रहा है इसलिए समाजसेवी भास्कर पाठक इन लोगों के बीच में मदद के लिए आगे आना होगा बता दें कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामसभा गोवर्धनपुर व टिकर पैठान मैं जाकर हर गरीब को कंबल देकर राहत पहुंचाने का कार्य किया प्रमुख रूप से मौजूद थे समाजसेवी अशोक पांडे वह श्री लाल चंद दुबे संतोष पांडे दीपक पाठक सत्यम पांडे शैलेश गौड़ आदि ग्रामसभा के लोग मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें