आज़मी संवाददाता
आजमगढ़ सरायमीर नगर पंचायत के रहने वाले नफीस अहमद समाजसेवी का कहना है कि खुदा भी अपने रहमतों को उन पर बरसाता है,जो मदद करने के लिए अपने हाथ को आगे बढ़ाता है इसी इरादे के साथ मोहल्ला गढ़वा खुदकास्ता सेराजी का पूरा नई बाजार तालिया पुना पोखरा पठान टोला पुराना जरूरतमंदों के गरीब असहाय लोगों की मदद करने का शौक रखने वाले नफीस अहमद समाजसेवी जो आज नहीं बल्कि करोना काल में भी सड़कों पर निकल कर गांव गांव गली गली हर उस असहाय व्यक्ति की मदद की जिसको मदद की आवश्यकता थी इसी कड़ी में आज नगर पंचायत सरायमीर में इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए लगभग सैकड़ों की संख्या में गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण का कार्य किया आपको बता दें कि नफीस अहमद का कहना है कि हमें लोगों की मदद करना और लोगों के सुख दुख में शामिल होकर उनके लिए कुछ करने का जुनून हमेशा हमें रहता है और मैं लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं आपको बता दे कि आज इस कंबल वितरण कार्यक्रम में क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या महिलाएं क्या जवान कंबल वितरण के बाद चेहरे पर एक अलग मुस्कान देखने को मिली शेरे आजमी के संवादाता ज्ञानेंद्र मिश्रा से हुई बातचीत में नफीस अहमद समाजसेवी ने बताया कि आगामी आने वाले नगर पंचायत चुनाव में जनता हमें सरायमीर नगर पंचायत का अध्यक्ष बनाने का मन बना लिया है और आशा भरी निगाहों से हमारी तरफ देख रही है उन्होंने कहा कि जनता के जनादेश पर मैं सरायमीर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ रहा हूं जनता ने अगर आशीर्वाद दिया तो मैं जनता से वादा करता हूं कि सरायमीर नगर पंचायत में जो भी विकास कार्य पूर्व में नहीं हो पाए हैं उन्हें तीव्र गति से कराने का प्रयास करूंगा और सरायमीर नगर पंचायत को एक नई विकास की गति दूंगा उन्होंने बताया कि हमारे सरायमीर नगर पंचायत में कई ऐसे प्रमुख समस्याएं हैं जिससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है मैं वादा करता हूं कि सरायमीर नगर पंचायत को समस्या मुक्त बनाकर एक आदर्श नगर पंचायत बनाने की दिशा की ओर ले कर चलूंगा और विकास की एक नई धार बहाकर नगर पंचायत को विकास से जोड़ने का काम करूंगा। इस मौके पर परवेज अख्तर, अबूसाद उर्फ चुन्नू अफजल, शेर अफगान उर्फ नाटे, हारून खान, करीमुल्ला अरशद उर्फ नन्हू, शफीकुर्रहमान आदि लोग मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें