कमर में कट्टा हाथ में गाजा बाले को पुलिस ने भेजा जेल
निज़ामाबाद संवाददाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ निजामाबाद थाना क्षेत्र के रघुनाथ पुर निवासी दुर्गेश तिवारी पुत्र स्वर्गीय मगला प्रसाद तिवारी के कमर में कट्टा हाथ में गाजा लिए रहने का खबर जब पुलिस को लगा तो अभियुक्त बेख़बर खड़ा होकर रघुनाथ पुर कालेज के पास इधर उधर घूम कर किसी का इन्तजार कर रहा था कि पुलिस बगल में खडा देख अभियुक्त दुर्गेश तिवारी हडबडा गया और पुलिस टीम ने अभियुक्त को तुरन्त अपने कब्जे में लेकर तलासी लेना शुरू कर दिया देखा कि कमर में कट्टा हाथ में झोला और गाजा देख पुलिस थाना पर लेकर आई कहा यह जा रहा है कि निजामाबाद थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिह और थाना की पुलिस जिस तरह से अपराध और अपराधियों गुन्डो मनचलो माफिया चोर उच्चको के ऊपर लगाम लगा रखा जहा निजामाबाद थाना प्रभारी का खौफ दहशत देखने आया वही कुछ बचे खुचे ऐसे अपराधियों पर निगाह रखने के लिए अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर तैयार कर रखे हैं ओ भी कही किसी तरह का कोई गलत कार्य में लिप्त व्यक्ति को जेल भेजने में पुलिस का मदद कर अपने थाना क्षेत्र में अमन चैन कायम करना चाहते खर गिरफ्तार करने में एस आई सूरज चौधरी एस आई धनन्जय शुक्ला का, सत्यम सिंह का धर्मेन्द्र पाल। व अरबिन्द यादव आदि मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें