पत्रकारों के ऊपर हुए फर्जी तरीके से मुकदमे को लेकर आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने लिया मामले को संज्ञान में तरित्व कार्यवाही का दिए निर्देश
आज़मी संवाददाता
आजमगढ़ एसएचओ रानी की सराय के द्वारा पत्रकारों के ऊपर फर्जी तरीके से मुकदमा लिखे जाने के बाद पत्रकारों पत्रकारों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के द्वारा त्वरित कार्रवाई देखने को मिली है जिसमें कि उन्होंने एसपी सिटी को तत्काल निर्देशित किया कि मामले की जांच कर 21 मार्च 2023 के पहले मामले की जांच कर फर्जी तरीके से फंसाया गए मुकदमे में पत्रकारों के नाम को बाहर निकाला जाए ताकि देश का चौथा स्तंभ निष्पक्षता से अपनी कलम चला सके का इसी मामले में आज एसपी सिटी कार्यालय पर पीड़ित दलित महिला सुनीता सरोज राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला अध्यक्ष कमल सिंह यादव को बुलाकर बयान लिया गया ताकि मामले की निष्पक्षता पूर्वक जांच कर विधिक कार्रवाई हो सके राष्ट्रीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष कमल सिंह यादव का कहना है कि फर्जी तरीके से फंसाया गए पत्रकारों को बरी करने के साथ ही दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी किया जाए ताकि हम पत्रकार साथी निष्पक्षता पूर्वक अपनी कलम को चला सके कमल सिंह यादव ने कहा कि अगर इसी तरह पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकदमे होटल है तो हमारे पत्रकार साथी पूरी तरह भयभीत हो जाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि अगर दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिलकर अपनी बात को रखने का काम करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें