आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ निजामाबाद थाना क्षेक्त के बुद्धसेनपुर निवासी पूनम यादव।को थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिह ने महिला पुलिस व अपने अन्य।पुलिस।बल के साथ हत्या मे नाम जद पूनम यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश।पर जेल भेज दिया गया कहा यह जा।रहा है कि थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिह का काम करने का तरीका अन्य थाना पर मिलजुल करे तो अपराधी भाग नही पाएगे पर निजामाबाद थाना प्रभारी का कहर लगातार अपराध अपराधियो पर बरप रहा है जो थाना क्षेक्त छोडकर भागे तो डर कर घर नही आ रहे है और जो थोडा हिम्मत कर थाना क्षेक्त मे दिखाई दिया तो वह तुरन्त पकडा जा रहा है लगातार ऐसा करनामा कर अपराध अपराधियो मे दहसत पैदा कर रहे थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिह का कहना है की हम अपने।थाना क्षेक्त मे अमन चैन।कामय करना चाहचे है और जो भी इसमे खलल डालने का कोशिश।करेगा उसको।जेल।जाना तय है बस यही आम जनता से कहना चाहते है कि थाना क्षेत्र मे अमन चैन कायम रहे इसमे आम जनता का सहयोग जरूरी है और जहा भी अपराध होने या किसी तरह का समस्या हो तो इसका सूचना थाना पर हमारे खुद केऔर सरकारी नम्बर पर बे झिझक फोन कर हमे बताए तुरन्त आप के बातो पर बिश्वास।कर मौके पर पुलिस बल।व स्वय थाना प्रभारी पहुच कर मामले का समाधान करने का प्रयास करेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें