आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ़ निजामाबाद थाना प्रभारी के खौफ दहशत अपराध अपराधियों गुन्डो मनचलो माफिया चोर उच्चको के खिलाफ कठोर रुख अपनाने के बावजूद क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं और उन्हें सलाखो के पीछे भेज रहे है कहा यह जा रहा है कि थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में अमन चैन कायम करने का तरीका जो अपनाए हुए हैं वह काबिले तारिफ है ऐसे में पच्चीस हजार रूपया का इनामी बदमास राजबहादुर उर्फ श्यामबहादुर पुत्र राजधारी निवासी खुटहना थाना निजामाबाद एक अदद अवैध तमन्चा और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर गुन्डो मनचलो माफिया चोर उच्चको को चेतावनी देते हुए पूर्व मे कहे गये अपनी बातो को सत्य साबित कर दिए और थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिह का कहना है कि हमारे थाना क्षेत्र में अमन चैन कायम करने के लिए जो भी कदम उठाने पडे हम और हमारे पुलिस बल तैयार बैठे हैं खर थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिह का खौफ दहशत अपराध अपराधियों में देखने को मिल रहा है ऐसे में निजामाबाद की जनता ऐसे थाना प्रभारी को सम्मानित करने का सोच विचार कर रहे हैं वही थाना प्रभारी द्वारा कुछ दिनो पहले अनेको ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं जो थाना क्षेत्र में अमन चैन कायम करने में खलल डालते रहें हैं खर थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिह का कहना है है कि निजामाबाद थाना क्षेत्र और थाना पर आए फरियादी का पूरे हमारे देख रेख में उनका निराकरण करना हमारा कर्तव्य होता है जो हम निभा रहे थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिह से मुलाकात कर शेरे आजमी न्यूज चैनल संवाददाता ओपी गुप्ता रूदल यादव ने कहा कि आप का टीम आप के आदेश पर हर एक प्रार्थना पत्र का मौके पर जाकर सुलझाने में लगे हुए हैं और वही कुछ लोगों के उपर स्वय लगातार नजर लगाए हुए हैं है जिससे कुछ लोग दहशतपूर्ण जीवन गुजार रहे हैं ऐसे में थाना प्रभारी ने कहा कि हमारा टारगेट अमन चैन बिगाड़ने बालो के उपर है जो भी ऐसा करेगा उसे जेल भेजने में देर नहीं करेंगे और हम चाहते हैं कि हमारे थाना क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें