आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ निजामाबाद थाना प्रभारी का रूद्र रूप जहा कुछ लोगो के बीच बहुत ही तारीफ व कुछ लोगो मे ऊदासी देखने को मिल रहा है जो की थाना प्रभारी सच्चिदा नन्द को थाना का भार मिले लगभग दस दिन ही हुआ की निजामाबाद थाना क्षेत्र की एक एक गली बाजार मे अपने पुलिस साथी के साथ भ्रमण करते हुए लोगो कि सुरक्षा हेतु सैकडो लोगो को पाबन्द करके क्षेत्र मे अमन चैन कायम करने मे कोई कोर कसर नही छोड रहे है वैसे निजामाबाद बाजार मे पी एस सी ,व क्यू आर टी की टीम लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रही है ऐसे मे ताजिया का सातवा को देखते हुए थाना प्रभारी सच्चिदा नन्द ने कुछ जगहो को चिन्हित कर सीसी कैमरा लगवा दिए है और वही अपने स्वय निगरानी कर क्षेत्र मे अमन चैन कायम कर रहे थाना प्रभारी ने क्षेत्र के पत्रकार बन्धु से मिलकर क्षेत्र के बारे मे जाना और वही पत्रकार ओपी गुप्ता ने थाना प्रभारी सच्चिदानन्द से पूछे गये सवाल जबाब मे कहा की आप निजामाबाद की जनता के लिए क्या कहेगे जिससे क्षेत्र मे शान्ती व अमन चैन कायम रहे इस बात पर थाना प्रभारी ने कहा की हमारे थाना क्षेत्र मे एक छोटी सी बात की सूचना मिलने पर हम व हमारे पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुच रही है और आगे भी इसी तरह से काम करेगी उस तरह हम क्षेत्र मे गुन्डे चोर उच्चके मनचलो शराब पीकर उत्पाच मचाने बालो को किसी किमत पर नही छोडेगे वही थाना प्रभारी ने कहा कि हम जल्द ही हर गाँव बाजार थाना क्षेत्र मौजूद गाँवो मे मुखबीर व पुलिस मित्र का सहयोग लेगे और देगे जिससे थाना क्षेत्र मे ऐसे लोग पनफ नही सके जिससे आम जनता का नुकशान हो इसी कडी मे थाना प्रभारी ने कहा की किसी प्रकार पीडित ब्यक्ति थाना पर आता है तो उसे सम्मान के साथ उनकी बाते सुनते हुए निराकरण कराना हमारा पूरा कोशिश होगा खर थाना प्रभारी का भ्रमण देख कुछ लोग परेशान नजर आ रहे है तो कुछ लोग खुश दिखाई दे रहे है ऐसे मे मौके पर क्षेत्र के पत्रकार मौजूद रहे जहाँ थाना प्रभारी की मन की बात जाने और समझे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें