आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ निजामाबाद थाना पर सरकारी डाक्टर ने टीम के साथ मिलकर लगभग साठ पुलिस एस आई व थाना प्रभारी का बिधवत स्वास्थ की जाँच हुआ जहाँ सब लोग का वजन ,सुगर दिमाग की टेस्ट हुआ जहाँ पर मौजूद ओपी गुप्ता प्रेम प्रकाश दुबे पतकार ने भी अपना स्वास्थ कि जाँच कराए और सही रहाँ ऐसे मे अन्दाजा इस बात का लगाया जा सकता है कि पुलिस भाग दौड रात दिन जिम्मेदारी के बावजूद भी अपने स्वास्थ को सम्भाल कर सुरक्षित रखते है जाँच कर रहे डाक्टर से सुना जा सकता है कि कितने लोगो का जाँच हुआ और टीम मे मौजूद लोगो ने बडे लगन से जाँच किया इस जाँच टीम के आने से व पुरे थाने के पुलिस बल कि जाँच उपरान्त थाना प्रभारी खुशी जाहिर कर सबकी सरहना कर कह दिए कि इसी तरह अपने स्वास्थ को चुस्त दुरूस्त रखे और रहे जो छ महिने पर इसी तरह से निशुल्क जाँच होता रहेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें