संवाददाता ओमप्रकाश गुप्ता
खेल मैदान टिग्गीपुर निजामाबाद में संपन्न हुआ जिसमें विकासखंड रानी की सराय, मोहम्मदपुर , मिर्जापुर एवं तहबरपुर की कबड्डी वालीबाल एवं फुटबॉल में सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर वर्ग में (पुरुष एवं महिला वर्ग )खिलाड़ी प्रतिभा किया । सब जूनियर बालिका कबड्डी में रानी की सराय प्रथम तबरपुर द्वितीय स्थान रही जूनियर वर्ग में रानी की सराय प्रथम सीनियर वर्ग में रानी की सराय प्रथम वहीं बालक और कबड्डी में सब जूनियर में मिर्ज़ापुर प्रथम जूनियर वर्ग में रानी की सराय प्रथम सीनियर वर्ग में रानी की सराय प्रथम स्थान प्राप्त किया । वालीबाल बालिका वर्ग में तहबरपुर प्रथम बालक वॉलीबॉल सब जूनियर में रानी किस तरह प्रथम जूनियर में रानी की सराय प्रथम सीनियर में रानी की सराय प्रथम स्थान प्राप्त किया फुटबॉल बालिका सब जूनियर में तहबरपुर प्रथम बालक फुटबॉल में सब जूनियर में तहबरपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया । सभी विजेता टीम जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में सुखदेव हलवान स्टेडियम आजमगढ़ में प्रतिभा करेंगी । प्रतियोगिता के समापन पर अमरजीत यादव मुलायम यादव सोनू यादव मिर्जापुर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारु रोहित कुमार यादव एवं समस्त पीआरडी जवान मौजूद रहे । प्रतियोगिता के अंत में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उमेश कुमार ने सबको धन्यवाद किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें